You are currently viewing 8 दिन का व्यक्तित्व विकास शिविर आयोजित किया

8 दिन का व्यक्तित्व विकास शिविर आयोजित किया

शाहपुरा। शाहपुरा कस्बे में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित अभिरुचि शिविर का समापन प्रांतीय रीजनल महिला प्रमुख गुणमाला अग्रवाल के अध्यक्षता में मुख्य अतिथि समाज सेवी श्रीमती नजर बाई मूंदड़ा विशिष्ट अतिथि सुनीता नाराणीवाल सुलोचना सेठी नीरज गोम गौड़ नेमीचंद पोखरणा रहे सर्वप्रथम राष्ट्रगीत वंदे मातरम से कार्यक्रम की शुरुआत हुई तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत करते हुए महिला प्रमुख इंदिरा धूपिया ने बताया कि अतिथि भगवान से भी बड़ा होता है और इस अभिरुचि शिविर में अपने व्यक्तित्व का विकास करने के लिए जिन बच्चों ने जिस विधा में शिक्षा प्राप्त की है वह उनके जीवन में हमेशा काम आने वाली है सब जूनियर जूनियर और सीनियर क्लास के संभागीय द्वारा नृत्य की बहुत ही मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई जूनियर शिक्षिका खुशबू चौहान ने इस शिविर में आकर भारत विकास परिषद जैसे मंच का धन्यवाद अर्पित किया। शिविर प्रभारी अनुराग बाला पाराशर ने 8 ही दिन का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जुंबा संभागी स्वाति काबरा ने अपने अनुभव शेयर किए केक एंड कुकीज में सभी शिक्षार्थियों ने विभिन्न वैरायटी के केक और कुकीज बनाकर प्रस्तुत किए सीनियर नृत्य कक्षा से गायत्री गुर्जर ने पहली बार मंच पर आकर अपने विचार व्यक्त करते हुए भारत विकास परिषद का धन्यवाद दिया जिन्होंने उनकी झिझक को मिटा दिया ब्यूटी टिप्स शिक्षिका सरिता बघेरवाल ने शिविर के अनुभव सबके सामने शेयर किए संभागी हरिप्रिया गॉड ने है नमन उनको कविता के माध्यम से सबका मन मोह लिया नेमीचंद जी पोखरना और नजर बाई मूंदड़ा द्वारा बहुत ही सुंदर भजन प्रस्तुत किया गया।

गुणमाला अग्रवाल द्वारा शिविर की सभी गतिविधियों की तारीफ की सुनीता नाराणीवाल ने टीमवर्क को बहुत साराहा एंकरिंग क्लास की भूमिका शर्मा ने अपने विचार प्रस्तुत किए सभी शिक्षार्थियों को रिटर्न गिफ्ट के रूप में अनिल जी लोढा. द्वारा पानी की बोतल वितरित की गई तथा सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र और इलेक्ट्रिक केतली दी गई अंत में निर्मला मूंदड़ा ने सभी का आभार प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का संचालन सुनीता समदानी ने किया और राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया।

पञ्चदूत समाचार: ८ जून 2022