You are currently viewing बददी शाखा की वैवसाईट का किया विमोचन किया

बददी शाखा की वैवसाईट का किया विमोचन किया

बददी: लघु उद्योग संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक राणा ने सादे समारोह में किया लोकापर्ण
उन्होने कहा कि स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में परिषद का अहम योगदान रहा है। चेयरमैन विचित्र सिंह पटियाल ने कहा कि इस संस्था ने मानवता की सेवा में अहम भूमिका बीबीएन एरिया में निभाई है और अब वैवसाईट के माध्यम जहां कोई भी व्यक्ति जुड सकता है या दान कर सकता है वहीं आम जन को संस्था के कार्यों का विवरण भी घर बैठे ही मिल जाएगा। इस अवसर पर भारत विकास परिषद बददी शाखा के अध्यक्ष नीरज गुप्ता, सचिव रमन कौशल व कोषाध्यक्ष राकेश यादव ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर 1963 में स्थापित भारत विकास परिषद एक स्वैच्छिक संगठन है।

उन्होने कहा कि स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में परिषद का अहम योगदान रहा है। चेयरमैन विचित्र सिंह पटियाल ने कहा कि इस संस्था ने मानवता की सेवा में अहम भूमिका बीबीएन एरिया में निभाई है और अब वैवसाईट के माध्यम जहां कोई भी व्यक्ति जुड सकता है या दान कर सकता है वहीं आम जन को संस्था के कार्यों का विवरण भी घर बैठे ही मिल जाएगा। इस अवसर पर भारत विकास परिषद बददी शाखा के अध्यक्ष नीरज गुप्ता, सचिव रमन कौशल व कोषाध्यक्ष राकेश यादव ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर 1963 में स्थापित भारत विकास परिषद एक स्वैच्छिक संगठन है।

शुरुआत में इसे भारतीय क्षेत्र पर चीनी हमलों के खिलाफ लोगों को संगठित करने के लिए नागरिक परिषद नाम से बनाया गया था, लेकिन बाद में इसका नाम बदल दिया गया और 10 जुलाई 1963 को एक सोसायटी के रूप में पंजीकृत किया गया। इसका प्राथमिक उद्देश्य भारतीय नागरिकों को परोपकारी कार्यों के लिए संगठित करना है। रमन कौशल ने बददी के लोगों से आहवान किया वह इस सामाजिक संस्था का तन मन धन से ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें ताकि मानवता की और ज्यादा बेहतर तरीके से सेवा की जा सके। वंचितों, जरुरतमंदो व अभावग्रस्तों की सेवा करने को लेकर अगामी वर्ष में और ज्यादा सामाजिक कार्यों को अंजाम दिया जाएगा। इस अवसर पर हरीश शर्मा व दीपक कुमार वर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Encounter India: 25 October, 2023