You are currently viewing 132 दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ-पैर तथा पोलियो लिए कैलीपर उपलब्ध कराने के लिए शिविर

132 दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ-पैर तथा पोलियो लिए कैलीपर उपलब्ध कराने के लिए शिविर

PANIPAT : अस्थि दिव्यांगों के लिए नि:शुल्क शिविर, दिनांक 18 जनवरी 2023 को जैन स्थानक, गेट नंबर 2 अंसल पानीपत में लगाया गया, भारत विकास परिषद (हरियाणा मध्य) जिला पानीपत एवं जैन समाज पानीपत के सौजन्य से जैन गुरु सुदर्शन जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ, पांव (पैर) तथा पोलियो ग्रसित पांव के लिए कैलीपर उपलब्ध कराने के लिए नाप लिए गए। शीघ्र ही उन्हें यह अंग सूचना देकर प्रदान किए जाएंगे।

मुख्य अतिथि श्री कृष्ण लाल पंवार सांसद राज्यसभा ने भारत विकास परिषद द्वारा चलाए जा रहे सेवा एवं संस्कार के कार्यक्रमों की भूरी भूरी प्रशंसा की, धरातल से जुड़कर काम करने वाले इस संगठन का कोई सानी नहीं, उन्होंने जैन समाज द्वारा सहयोग की भी बहुत प्रशंसा की, भारत विकास परिषद, पानीपत को 11 लाख रुपए राशि की घोषणा समाज के लाभार्थ की। त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड ने समाज में दिव्यांगों को आत्मविश्वास से जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, उन्होंने कुछ बहुत सुंदर उदाहरण दिए की दिव्यांगों में बहुत लोगों ने अपनी प्रतिभा को किसी परेशानी और मजबूरी को आड़े नहीं आने दिया, उन्होंने जोशीमठ में हो रही समस्या, उसके कारणों की चर्चा करते हुए सरकार द्वारा त्वरित गति से सहायता प्रबंधों की भी चर्चा की, शिविर के आयोजनों को नजदीक से देखा,

राजेश गोयल, प्रांत प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा की यह कोई एहसान की बात नहीं अपितु ऐसा कर्तव्य है जैसा शरीर में एक अंग का दूसरे अंग की सहायतार्थ काम करना होता है, महेंद्र कंसल, प्रांत गौ सेवा प्रमुख ने भी प्रसन्नता व्यक्त की, राजेंद्र जैन जी ने समाज में माननीय सेवा से जुड़े प्रकल्पों की जानकारी दी। आज 132 दिव्यांगों ने नाप दिया, बचे हुए 70 दिव्यांगों के लिए 19 तारीख के लिए शिविर का समय बढ़ा दिया गया, 19 जनवरी को भी एंबुलेंस की व्यवस्था बस स्टैंड पानीपत तथा यमुना एनक्लेव के गेट नंबर 1 पर (जीटी रोड के समीप) से रहेगी। भोजन एवं जलपान आदि की व्यवस्था निशुल्क उपलब्ध रहेगी। दिव्यांग अपने साथ एक सहायक भी आवश्यकतानुसार ला सकते हैं !

कार्यक्रम में प्रवीण गुप्ता सचिव हरियाणा मध्य प्रांत, शिव कुमार मित्तल जिला संयोजक, रमेश सिंगला क्षेत्रीय सेवा प्रमुख, नरेश जैन प्रांत संगठन मंत्री, राजीव जैन महासचिव जैन समाज, सुरेश रावल प्रांतीय संयोजक, योगेश गोयल शाखा अध्यक्ष,अजय गुप्ता शाखा अध्यक्ष, कुल भूषण नारंग, डॉक्टर आर के गर्ग, चांद भाटिया सुपुत्र संजय भाटिया सांसद,कृष्ण गोयल, सुनील चिंदा, विकास गोयल, सिद्धार्थ अग्रवाल, राजेश गोयल, दीपिका सिंगला, संगीता सेठी, सुमन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

bol panipat: 19 January 2023