You are currently viewing स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर आयोजित

स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर आयोजित

फतेहाबाद : रक्तदान करके हम किसी दुर्घटना में गंभीर घायल की जिदगी बचाने का काम करते हैं इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए। यह बात विधायक दुड़ाराम ने कही। वे भारत विकास परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में बागबां में आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम में मा‌र्क्स फार्मा के डायरेक्टर प्रवीण नारंग व मां सरस्वती कालेज ऑफ फार्मेसी के राहुल लोहिया बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के शाखा अध्यक्ष कृष्ण ग्रोवर बंटी ने की। कार्यक्रम में मंच संचालन शाखा सचिव अंकित शर्मा ने किया। स्वामी विवेकानंद और मां भारती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विधायक ने परिषद के बागबां परिसर में अंडरग्राउंड भवन के लिए डी प्लान से 3 लाख के आर्थिक सहयोग की घोषणा की। इस अवसर पर परिषद केसीपी आहूजा और विजय मेहता ने परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि 1967 में देश में भारत विकास परिषद का गठन किया था। उस समय देशभक्ति के गीतों के समूहगान की प्रतियोगिता शुरु की गई थी। इस अवसर पर 50 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान में रेडक्रास सोसाइटी के सचिव नरेश झांझड़ा व सुनील गुलाटी और नागरिक अस्पताल की डा. शिवांगी, स्टाफ नर्स अनीता, एलटी सत्यनारायण, एलटी रमनदीप, एलटी मनोज व तेजप्रकाश डीडीए ने अपनी सेवाएं दीं।

दैनिक जागरण ; 12 January 2021