You are currently viewing शिविर में 100 से अधिक दिव्यांगों ने रजिस्ट्रेशन कराया

शिविर में 100 से अधिक दिव्यांगों ने रजिस्ट्रेशन कराया

देवबंद। भारत विकास परिषद (मेन शाखा) द्वारा दून वैली पब्लिक स्कूल में निशुल्क दिव्यांग सहायता हेतु पहचान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 100 से अधिक दिव्यांगों ने पंजीकरण कराया।

शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक बृजेश सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि भाविप द्वारा दिव्यांगों के लिए कैंप का आयोजन सराहनीय कार्य है। जिला प्रशासन के सहयोग से अधिक से अधिक दिव्यांगों को फायदा पहुंचाने की कोशिश हो रही है। संस्थापक अध्यक्ष विवेक तायल और राजेश सिंघल ने कहा कि परिषद हमेशा से सेवा कार्यों को प्राथमिकता देती आ रही है।

डा. गुरदीप सिंह सोढ़ी ने बताया कि शिविर में 100 से अधिक दिव्यांगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। उन्हें 26 जनवरी कृत्रिम यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। इस मौके पर जिला दिव्यांग अधिकारी अभय श्रीवास्तव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भाजपा संदीप शर्मा, राजकिशोर गुप्ता, विपिन गर्ग, अमित सोनी, अंशुल वर्मा, सुखविंदर बावा, सोहन कुच्छल, अनुराग सिंघल, अरुण गुप्ता, राजेश अनेजा, विकास त्यागी, सोनित कश्यप, डा. उपेंद्र सिंह व पवन धीमान आदि रहे।

अमर उजाला : 19 January 2021