होडल: भारत विकास परिषद एवं युवा संगठन बांसवा के संयोजन में रविवार को गांव बांसवा स्थित कांटे वाली बगीची पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्त एकत्रित करने के लिए अपना बल्ड बैंक की टीम के सदस्य पहुंचे। रक्तदाताओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। शिविर में ग्रामीण महिला और पुरुषों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के रामकुमार मंगला, जेके मित्तल, डॉ. प्रशांत गुप्ता, उमेश गर्ग, सतीश चंद, रिकू पंडित, राजपथ, मा.नरेंद्र, महेशचंद, डॉ. कमल, नवल सिंह, भगत सिंह, नरवीर पंडित, पुष्पा रानी, ललतम, पल्लवी ने भगवान शिव की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डॉ. प्रशांत गुप्ता ने कहा कि यह सुखद संकेत हैं कि पहले शहरी क्षेत्र में ही रक्तदान के आयोजन होते थे, लेकिन अब ग्रामीण युवा भी जागरूक होकर रक्तदान में हिस्सा ले रहे हैं।