You are currently viewing मेधावी छात्र व शिक्षिक सम्मानित – वाइस चांसलर मुख्य अतिथि

मेधावी छात्र व शिक्षिक सम्मानित – वाइस चांसलर मुख्य अतिथि

जम्मू : गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में भारत विकास परिषद ने 23 मेधावी छात्रों, 22 शिक्षकों व 22 प्रिसिपलों को सम्मानित किया। ऑनलाइन आयोजित इस कार्यक्रम में सेंट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश के वाइस चांसलर डॉ. कुलदीप अग्निहोत्री मुख्य अतिथि थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद महासचिव सुशील शर्मा ने की जबकि अरुण शर्मा ने स्वागत भाषण पेश किया। इस मौके पर गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम बारे सुधीर वर्मा ने कार्यक्रम बारे विस्तार से जानकारी दी। वहीं मुख्य अतिथि डॉ. अग्निहोत्री ने प्राचीन भारत में गुरु शिष्य परंपरा बारे बताया। उन्होंने कहा कि गुरु खुद एक बच्चे के लिए शिक्षण संस्थान है। वह गुरु की भूमिका भी निभाता है। बच्चे के पहले गुरु उसके माता-पिता होते हैं, जबकि उनको शिक्षा देने वाला गुरु उन्हें जीवन में आगे बढ़ने का रास्ता दिखाता है। उन्होंने अपने संबोधन में गुरुकुल के महत्व के बारे भी बताया। इस मौके पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों व छात्रों में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के थे। वहीं कार्यक्रम के आयोजन पर सुशील शर्मा ने भारत विकास परिषद की जम्मू कश्मीर व हिमाचल की टीम की सराहना भी की। इन दोनों प्रदेशों की टीमों ने संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन किय था।

दैनिक जागरण : 14 October 2020