You are currently viewing कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर: 56 दिव्यांग चिह्नित

कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर: 56 दिव्यांग चिह्नित

  • Post author:
  • Post category:BVP in News

खटीमा। भारत विकास परिषद की ओर से दिल्ली मारवाड़ी युवा मंच के सहयोग से कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 76 दिव्यांगों ने पंजीकरण कराया।

सनातन धर्मशाला में आयोजित दिव्यांग शिविर का शुभारंभ भारत माता व विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन कर प्रांतीय संरक्षक हरीश जोशी, भाविप शाखा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, सचिव भुवन उप्रेती, कोषाध्यक्ष दीपक, कार्यक्रम संयोजक विशाल गोयल, मारवाड़ी युवा मंच के पवन गुप्ता, मोहित सर्राफ, निकुंज गुप्ता ने किया। शिविर में 76 दिव्यांगों ने पंजीकरण कराया। 56 दिव्यांगों को पैर, कैलिपर, लिंफ लगाने के लिए चिह्नित किया गया।

आगामी शिविर में दिव्यांगों के जापानी मेकेनिकल हाथ लगाने के लिए पंजीकरण किया गया। भाविप के दिव्यांग सहायता शिविर की ईस्टर फैक्टरी महाप्रबंधक अजय मेहता और गीता राम ने सराहना की और भाविप का आभार जताया। संचालन करते हुए हरीश शर्मा ने बताया कि चिह्नित दिव्यांगों को रविवार को अंग बांटे जाएंगे। वहां नीरज वर्मा, विवेक अग्रवाल, अचल शर्मा, नीरज रस्तोगी, सतीश गोयल,मुकेश गुप्ता, सतीश गुप्ता, जगदीश पांडे, दीप खर्कवाल, विक्रम गुलाटी, हरप्रीत महल आदि थे।

AmarUjala:13 November 2022