You are currently viewing नशा मुक्ति अभियान के तहत रैली का आयोजन

नशा मुक्ति अभियान के तहत रैली का आयोजन

  • Post author:
  • Post category:BVP in News

हिंडौन: सोमवार को भारत विकास परिषद शाखा हिंडौन सिटी द्वारा आयोजित संस्कृति सप्ताह में तृतीय दिन नशा मुक्ति अभियान के तहत रैली का आयोजन किया गया। उपाध्यक्ष नीलम खत्री एवं महिला संयोजिका आरती विंदल ने बताया कि रैली जाट की सराय स्टेडियम से प्रारंभ होकर बयाना मोड़, चौपड़ सर्किल, डेम्प रोड, शीतला चौराहा होते हुए उत्कर्ष सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंची।

नशा मुक्ति अभियान की रैली परिषद सदस्य एवं महिला सह संयोजिका पूजा सिंघल के सानिध्य में उत्कर्ष उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई।

रैली का शुभारंभ कोतवाली थानाधिकारी गिर्राज प्रसाद द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। थानाधिकारी द्वारा रैली के शुभारंभ पर सभी विद्यार्थियों को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई एवं नशे से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान बच्चों ने शहर के विभिन्न मार्गों और चौराहों पर होकर नशा नहीं करने के स्लोगन नारों के साथ लोगों को संदेश देते हुए नशा मुक्ति अभियान की जागरूक रैली निकाली।

कार्यक्रम में प्रांतीय रक्तदान प्रभारी देवेंद्र शर्मा, सचिव वर्धमान जैन, ओम प्रकाश गुप्ता, वीरेंद्र जैन, संतोष मित्तल, वंदना शर्मा, मोना, पूनम जैन, माया गोयल, सुधा गोयल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। रैली के समापन पर सभी विद्यार्थियों को परिषद की तरफ से फल एवं बिस्किट वितरित किए।

Dainik Bhaskar: 30 August 2022