You are currently viewing गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में 7000 सदस्य, छात्र और अध्यापक जुड़े

गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में 7000 सदस्य, छात्र और अध्यापक जुड़े

चंडीगढ़: भारत विकास परिषद के उत्तर क्षेत्र का पांचवां गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसका इंटरनेट मीडिया के माध्यम से सीधा प्रसारण सेक्टर 24 स्थित भारत विकास परिषद सेंटर से किया गया। इस कार्यक्रम से 7000 परिषद के सदस्य, छात्र और अध्यापक समुदाय जुड़े। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री और मनोमीत पार्षद अजय दत्ता ने की, जबकि पंजाब विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजकुमार मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए।

चंडीगढ़ केंद्र में 98.8 अंक प्राप्त करने वाली सेक्टर 27 स्थित भवन विद्यालय की दसवीं की छात्रा कुमारी वृंदा गुप्ता को सम्मानित किया गया। इसी स्कूल की अनीता कालिया को भी प्रतिभावान अध्यापिका के रूप में सम्मानित किया गया, जबकि विनीता अरोड़़ा को कुशल प्रिंसिपल के रूप में सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रांतीय संस्कार प्रमुख पीके शर्मा, सुभाष मल्होत्रा, सीमा जोशी, गीता टंडन, तिलक राज वधवा, हरिंद्र गुप्ता सहित अन्य गणमान्य सदस्य शामिल हुए। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य स्टूडेंट और टीचर के रिश्ते को मजबूत करना है।

दैनिक जागरण : 29 October 2020