You are currently viewing बच्चों को चप्पल व ग्रामीण जनों को कंबल वितरित किए

बच्चों को चप्पल व ग्रामीण जनों को कंबल वितरित किए

  • Post author:
  • Post category:BVP in News

केकड़ी। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चण्डाली के प्रांगण में भारत विकास परिषद केकड़ी शाखा की तरफ से विद्यालय के बच्चों को चप्पल व ग्रामीण जनों को कंबल वितरित किए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कैलाश वैष्णव के द्वारा भारत विकास परिषद का आभार व्यक्त किया गया। भारत विकास परिषद समय-समय पर सेवा कार्य करती रहती है। विद्यालय में बच्चों को ड्रेस, जूते, चप्पल, ऊनी स्वेटर आदि वितरित करती रहती है। सभी ग्रामीणों में भारत विकास परिषद के सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन महेश कुमार कुमावत के द्वारा किया गया। 36 जोड़ी चप्पल, 18 कंबल व 6 स्वेटर वितरित की गई।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद के आभा बेली, शांता माहेश्वरी, कैलाशी देवी, भगवान माहेश्वरी, वैद्य सुरेश शर्मा के साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक कैलाश वैष्णव, अध्यापक भागचंद मीणा, शत्रुंजय पाठक, महेश कुमावत, सुरेश स्वामी, अमित, भूपेश व मुकेश कुमार शर्मा उपस्थित थे।

Ajmernama : 06 February 2021