ब्यावर। देवउठनी एकादशी के शुभ मुहूर्त पर भारत विकास परिषद ब्यावर पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से भाविप परिषद सदस्य दीपक झवर परिवार के सह सहयोग से भारत विकास परिषद, ब्यावर द्वारा जनहितार्थ एबुलेंस का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया। शाखा सचिव प्रशान्त पाबुवाल ने बताया कि अजमेर रोड स्थित ब्रजचंदा गार्डन परिसर में समारोह के मुख्यातिथि आलोक श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, राजकीय अमृतकोर चिकित्सालय व अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष राजेंद्र काबरा तथा विशिष्ट अतिथि दीपक झंवर परिवार द्वारा विधिवत जनहितार्थ रोगीवाहन पर तिलक, रोली मोली , माला, नारियल आदि से पूजन कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर क्करूह्र ने सम्बोधित करते हुए बताया कि भारत विकास परिषद एक जनहितार्थ कार्यो में हमेशा आगे रहने वाली संस्था है। कोविड-19 के समय नई रोगी वाहन की जनहितार्थ उपलब्ध कराना बहुत सराहनीय कार्य है।
इस अवसर पर भाविप द्वारा दीपक झंवर परिवार को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस लोकार्पण समारोह के अवसर पर शाखा अध्यक्ष राजेंद्र काबरा, उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, सचिव प्रशान्त पाबुवाल, भागीरथ हेडा, दीपक झंवर, जसपालसिंह हुडा, नरेश मित्तल, जितेन्द्र गर्ग, अनिल कुमावत, कन्हैया लाल शर्मा, व झवर परिवार के सदस्यगण आदि उपस्थित हुए।