You are currently viewing 121 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मां भारती के अमर वीरों को नमन किया

121 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मां भारती के अमर वीरों को नमन किया

टोहाना: भारत विकास परिषद हर वर्ष अनेक नए युवाओं को प्रेरित रक्तदान करवाती है ताकि खून देने वाले रक्तदाताओं की संख्या बढ़े। जिससे क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति की खून की कमी से जान न जाए। इसी कड़ी में परिषद द्वारा मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित शिविर में इस बार 15 युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया‌ है। बता दें कि भारत विकास परिषद द्वारा प्रशासन के सहयोग से पिछले 22 वर्षों से स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हर वर्ष अनेक ने युवा रक्तदान करते हैं।

परिषद के संरक्षक अनूप कुमार ने बताया कि पिछले कई वर्षों से स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर रक्तदान शिविर लघु सचिवालय परिसर में लगाया जाता है। जहां पर सैकड़ों की तादाद में युवा परेड देखने के लिए आते हैं। इस दौरान वहां अपने ही जैसे युवाओं को रक्तदान करते देखकर उनके मन में भी रक्तदान करने की प्रेरणा जागृत होती है तथा परिषद द्वारा भी उन्हें रक्तदान करने बारे जागरूक किया जाता है। जिससे वह भी रक्तदान के लिए तैयार हो जाते हैं। इस तरह रक्तदान करने वालों की नई पौध तैयार हो रही है इससे क्षेत्र में खून की कोई कमी नहीं रहेगी।

121 रक्तदाताओं ने दी सच्ची श्रद्धांजलि संरक्षक अनूप कुमार, अध्यक्ष डॉ. बृजमोहन अरोड़ा, रघुनाथ कुकड़ेजा, कुश भार्गव, जितेंद्र बंसल व प्रकल्प प्रमुख डॉ. जगमोहन अरोड़ा ने बताया कि भारत विकास परिषद द्वारा जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से स्वतंत्रता दिवस के पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 121 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मां भारती के अमर वीरों को नमन किया।उन्होंने बताया कि इस शिविर में रक्तदान करते देख उत्साह से प्रथम बार रक्तदान करने वालो की संख्या 15 रही। शिविर में पुलिस कर्मियों, सरकारी कर्मियों, नगर परिषद से सफाई कर्मियों ने भी रक्तदान कर श्रद्धांजलि दी। शिविर में स्वतंत्रता दिवस के मुख्यातिथि विनोद भ्याना, उप मंडलाधीश प्रतीक हुड्डा, डीएसपी शमशेर सिंह, नगर परिषद चेयरमैन नरेश बंसल व टोहाना रत्न डॉ. शिव सचदेवा ने रक्तदाताओं को सम्मानित किया। शिविर में संजय गर्ग, दीपक अरोड़ा, प्रदीप धीमान, मुकेश बजाज, महेंद्र भारती, दीपक भाटिया, रमन भाटिया, वीरभान, ध्रुव कुमार, रवि सैनी, सुनील अनेजा, पवन बंसल, उमेश गर्ग, प्रवीण मेहंदीरत्ता, सुधीर गोयल उपस्थित थे।

Dainik Bhaskar: 17 August 2023