You are currently viewing हिण्डौन सिटी शाखा ने 41वां रक्तदान शिविर लगाया

हिण्डौन सिटी शाखा ने 41वां रक्तदान शिविर लगाया

हिण्डौन सिटी : भारत विकास परिषद् शाखा हिण्डौन सिटी ने 41वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर श्रीमती ऊषा देवी हिण्डौन स्लेट वालों के सहयोग से लगाया। कोरोना वायरस संकट के वजह से सरकारी अस्पताल करौली (ब्लड बैंक) में रक्त की कमी और गर्भवती महिलाओं हेतु आवश्यकता को देखते हुए महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर राजकीय चिकित्सालय हिण्डौन में आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया आयोजन का शुभारंभ
शाखा सचिव पवन ऐरन एवं प्रभारी शिम्भू गुप्ता ने बताया कि मुख्य अतिथि बृजेश जाटव, उपखण्ड एसडीएम अनूप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक किशोरी लाल जी,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी नमोनारायण जी, नरसी पाराशर पार्षद, भामाशाह श्याम गुप्ता, अध्यक्ष देवेन्द्र जाँगिड ने भारत माता एवं विवेकानंद जी के चित्रपट्ट पर दीप प्रज्वलन किया।

रक्तदान सबसे बड़ा दान
मुख्य अतिथि महोदय ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी की विकट परिस्थिति में रक्तदान शिविर लगाना महान कार्य है। रक्तदान को समस्त विश्व में सबसे बड़ा दान माना गया है।

आपकी मदद से मिलती हैं लोगों को खुशियां
पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि कोई व्यक्ति रक्त के अभाव में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है और आप एकाएक उम्मीद की किरण बनकर रक्तदान करने से उसकी जिंदगी बच जाती है। तो उस पीड़ित परिवार को कितनी खुशी होगी।

हिण्डौन में होना चाहिए ब्लड बैंक
पार्षद नरसी ने कहा कि परिषद् द्वारा बहुत सामाजिक कार्य किए जाते है। जिसमें रक्तदान एक अनूठा और महान कार्य है। रक्तदान के प्रति हिण्डौन में जो क्रांति है, उससे हिण्डौन में ब्लड बैंक अति आवश्यक है।

रक्तदान शिविर में कुल 168 रजिस्ट्रेशन किए गए। करौली चिकित्सालय टीम प्रभारी ने 60 यूनिट एवं जयपुरिया टीम ने 90 यूनिट रक्त संग्रहण किया। रक्त दाताओं में 10 महिलाओं सहित मोहित मित्तल एवं अनिल सिंहल ने सपत्नी रक्तदान किया शिविर में 30 युवाओं ने प्रथम बार और परिषद् के 14 सदस्यों ने भी रक्तदान किया। मंच संचालन पंकज जैन द्वारा किया गया। भामाशाह की ओर से स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

रक्तदान प्रभारी मुकेश जैन ने परिषद् द्वारा चलाए जा रहे प्रकल्पों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर महात्मा गांधी जी को श्रंद्धाजलि दी गई।

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में दीनदयाल गुप्ता,पंकज जैन, दीनदयाल सिंहल,अशोक,मोहित, राकेश, उपेन्द्र,योगेश गुप्ता,कमलेश,ओमप्रकाश ढिढोरा,बनवारी,सोमेश, कैलाश, छैलबिहारी, पुष्पेन्द्र, सुधा,मोना,आरती,वन्दना नीलम,पूजा सिंहल,पूनम,सपना,कृष्णा,रजनी गोयल,श्वेता जैन आदि मौजूद रहे।