You are currently viewing श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर भाषण प्रतियोगिता करवाई

श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर भाषण प्रतियोगिता करवाई

  • Post author:
  • Post category:BVP in News

सुजानपुर: भारत विकास परिषद सुजानपुर की ओर से स्प्रिंग डेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रधान विजय सच्चर की अध्यक्षता में श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस के तहत भाषण प्रतियोगिता करवाई गई।

इसमें परिषद के आल इंडिया के उप प्रधान एडवोकेट ललित महाजन विशेष रूप से उपस्थित हुए । प्रतियोगिता का शुभारंभ ज्योति प्रज्वलित करके किया गया। प्रतियोगिता में 5 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें एसएमएसडी राजपूत पब्लिक स्कूल की छात्रा सुष्मिता ने पहला, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़कियां सुजानपुर की दृष्टि ने दूसरा तथा इसी स्कूल की अनामिका ने तीसरा स्थान मिला। वहीं रितिका को सांत्वना पुरस्कार मिला। इस मौके पर विजेता बच्चों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। परिषद के अध्यक्ष विजय सच्चर ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को करने का उद्देश्य बच्चों में बलिदान, वीरता, त्याग व सहयोग की भावना जागृत करना है। इस अवसर पर प्रिसिपल सोनिया भंडारी, महेंद्र प्रताप पुरी, हरभजन सिंह, योगराज शास्त्री, अशोक कुमार, राजेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।

jagran.com : 2 December 2021