हाथरस: सौभाग्य फार्म में रविवार को भारत विकास परिषद के बृज उत्तर प्रांत के अधिष्ठापन समारोह व हाथरस शाखा के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेंद्र सिंह संधू रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता तथा स्वामी विवेकानंद जी के छवि चित्र पर पुष्प अर्पण करके व दीप प्रज्ज्वलन कर हुआ।
शाखा के सचिव डॉ. मनोज शर्मा ने प्रांतीय पदाधिकारियों को मंच सज्जा के लिए आमंत्रित किया। उसके बाद वंदे मातरम और स्वागत गान हुआ। प्रांतीय पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। बृज उत्तर प्रांत द्वारा विगत वर्ष में सभी शाखाओं द्वारा किए गए सेवा कार्यों और संस्कार कारण के आधार पर विभिन्न शाखाओं को पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेंद्र सिंह संधू ने परिषद के इतिहास पर प्रकाश डाला। बृज उत्तर प्रांत की सभी शाखाओं के सभी सदस्यों को परिषद के सेवा कार्य संस्कार कार्य और संपर्क कार्य को प्राथमिकता देते हुए राष्ट्र के निर्माण में सहयोग के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि परिषद के प्रत्येक सदस्य को निर्धन लोगों की मदद के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
इस मौके पर अधिष्ठापन अधिकारी तरुण शर्मा ने प्रांतीय अध्य्क्ष अशोक वार्ष्णेय, प्रांतीय वित्त सचिव रश्मि सिंह, प्रांतीय वित्त सचिव प्रभात वार्ष्णेय रजनीश, महिला संयोजिक नीलम शर्मा को शपथ दिलाई। राष्ट्रीय मंत्री नवीन कुमार, रीजनल मंत्री नरेंद्र अरोड़ा, दिव्या लहरी, जेपी गुप्ता संरक्षक, पूर्व अध्यक्ष अनिल वार्ष्णेय, सचिव नरूला, पूर्व वित्त सचिव जितेंद्र मंचासीन रहे। संचालन आरसी नरूला ने किया। हाथरस नवीन शाखा के अध्यक्ष के रूप में मनोज अग्रवाल राया वाले, सचिव डॉ. मनोज शर्मा, वित्त सचिव सौरभ गुप्ता, महिला संयोजक वंदना गोटेवाल को प्रांतीय महामंत्री रश्मि सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवनियुक्त पदाधिकारियों का बुके देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में देवेंद्र मोहता, विजय कृष्ण गर्ग, अनिल वार्ष्णेय तेल वाले, दुर्गेश गुप्ता, अजय कुलश्रेष्ठ, मुकेश बंसल, राकेश गौड़, रघुकुल दुबे, तरुण अग्रवाल, पुनीत पोद्दार, सतीशचंद्र गोयल, मनोज शर्मा, सौरभ गुप्ता, पुनीत अग्रवाल, नितिन वार्ष्णेय, सुनील अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, लाला बाबू, आनंद गोयल, विकास अग्रवाल, अंकित वार्ष्णेय, सुभाष खेमका, उमाशंकर गुप्ता, ऋषि बंसल, जय प्रकाश गुप्ता, गोपाल राठी, डॉ. संजीव, नीरज प्रताप सिंह, राहुल शर्मा, योगेश बंसल ने शालिनी अग्रवाल, विनीता दुबे, एकता अग्रवाल ,पूनम वार्ष्णेय, अंजली बंसल, संगीता कौशिक, संगीता वार्ष्णेय, राधिका, पूनम, मेघा राठी, अनुपम वार्ष्णेय, वंदना वार्ष्णेय आदि थे।