You are currently viewing बहुउद्देशीय फ्री मेडिकल शिविर में लगभग 700 मरीजों का उपचार किया गया

बहुउद्देशीय फ्री मेडिकल शिविर में लगभग 700 मरीजों का उपचार किया गया

  • Post author:
  • Post category:BVP in News

हिसार : भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा द्वारा संचालित दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में गोयल कंस्ट्रक्शन कम्पनी जयपुर के सहयोग से गांव बड़ोपल की श्रीकृष्ण गोशाला में बहुउद्देशीय फ्री मेडिकल शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कई डॉक्टरों द्वारा लगभग 700 मरीजों का निरीक्षण कर उन्हें दवाइयां दी गई। केंद्र के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल सीए ने बताया कि शिविर में 55 मरीजों का चयन सफेद मोतियाबिद व काला मोतियाबिद आप्रेशन के लिए किया गया। 200 से अधिक रोगियों को आंखों के चश्मे वितरित किए गए। जिन रोगियों का आप्रेशन होना है, उनका जल्द ही फ्री आप्रेशन किया जाएगा। 10 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग देने के लिए चुना गया। इन सभी दिव्यांग बंधुओं को लाला देवीचंद ग्रोवर कृत्रिम अंग निर्माणशाला से फ्री में दिए जाएंगे। आंखों के अलावा दांत, कान, नाक, एलर्जी, महिला रोग व सामान्य रोगों के लिए चेकअप करने के बाद रोगियों को फ्री दवाइयां दी गई। शिविर में रक्तदान शिविर भी लगाया गया जिसमें 111 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। गांव के अनेक लोगों के अलावा कई दिव्यांगों ने भी रक्तदान किया।

शिविर में केंद्र के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल सीए के अलावा सचिव सुरेन्द्र कुच्छल, राजेश जैन एडवोकेट, बंटी ग्रोवर, ईश्वर दास बड़ोपलिया, अशोक शर्मा, मनीष जैन, नवीन जैन, अजय सिगला, अरुण शर्मा, ऋषिराज बुड़ाकिया, सीताराम मंगल, सुनील अग्रवाल, नीरज जिदल, बृजेन्द्र जैन, प्रवीन बंसल, मोतीराम, सतीश गोयल, डॉ. सुरेश अग्रवाल, सुनील गर्ग, तिरुपति धाम, चिकनवास से श्याम नारायण गुप्ता, रघुबीर गोयल, विपिन गोयल, पुरुषोत्तम दास, बड़ोपल के सरपंच जोगिन्द्र पूनिया, गोशाला प्रधान रणसिंह, जगदीश चंद्र थापन सहित गांव के अनेक लोग उपस्थित रहे।

दैनिक जागरण : 24 March 2021