You are currently viewing दो दिवसीय राशन पैकेट वितरण कार्यक्रम

दो दिवसीय राशन पैकेट वितरण कार्यक्रम

  • Post author:
  • Post category:BVP in News

मुंगेर : दो दिवसीय राशन पैकेट वितरण कार्यक्रम के तहत भारत विकास परिषद मुंगेर इकाई के द्वारा स्थानीय जैन भवन के प्रांगण में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राशन का पैकेट वितरित किया गया। राशन वितरण के संयुक्त प्रायोजक भारत विकास व संजय आनंद फाउंडेशन विकलांग अस्पताल पटना एवं जीव दया फाउंडेशन

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय संगीतज्ञ गिरींद्र चंद्र पाठक पप्पूजी महाराज ने की तथा संयोजक निर्मल जैन थे। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रत्येक दिन 20 से 25 निर्धन जरूरतमंद लाभार्थियों को लगभग 30 केजी के आसपास राशन प्रदान करना निश्चय किया गया।

इस अवसर पर लाभार्थियों के लिए इकाई के सम्माननीय सदस्यगण में सहसंयोजक विशाल कुमार अंजू भारद्वाज (महिला सहभागिता)बजरंग लाल शर्राफ (वित्तसचिव) प्राचार्य पंकज रंजन (संस्कार सेवा प्रकल्प) हंसराज गुप्ता (कार्यकारिणी सदस्य) एवं सहयोगी कार्यकर्ता कैलाश सिंह मनोज ठाकुर, कुंदन ठाकुर ,अंकित कुमार ,नितिन कुमार दिनेश कुमार ,अशोक जैन आदि ने इस पुनीत कार्य में इस सेवा को अपना संपूर्ण सहयोग दिया।

Swatva Samachar : 17 August 2020