You are currently viewing गुरूवंदन-छात्र अभिनन्दन एवं उत्कृष्ट समाज सेवा समारोह का आयोजन

गुरूवंदन-छात्र अभिनन्दन एवं उत्कृष्ट समाज सेवा समारोह का आयोजन

मेरठ। भारत विकास परिषद् मवाना विराट एवं मवाना संस्कार शाखा के संयुक्त तत्वाधान में उत्सव मंडप में शनिवार रात गुरूवंदन-छात्र अभिनन्दन एवं उत्कृष्ट समाज सेवा समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के 55 मेधावी छात्र-छात्राओं, 5 सेवानिवृत शिक्षक-शिक्षिका और नगर पालिका, सीएचसी, स्वास्थ्य, तहसील एवं ऊर्जा निगम के 98 कोरोना यौद्धाओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

शुभारंभ मुख्य अतिथि अनुराग दुबलिश ने भारत माता व स्वामी विवेकानन्द के चित्र समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान विभिन्न विभागों के कोरोना यौद्धा के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों की सराहना और उन्हें सम्मान का हकदार बताया। प्रांतीय महामंत्री नीता दुबलिश ने परिषद के उद्देश्य व सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला।

स्व. सुदेश मलिक, वीरेन्द्र प्रकाश, भोपाल रस्तोगी, ओमपाल सिंह, वेद महता, महेन्द्र कुमार रस्तोगी, सुषमा रस्तोगी, अशोक रस्तोगी एवं देवेन्द्र कुमार यादव की पुण्य स्मृति में हुए समारोह में मेधावी छात्र-छात्राए, सेवानिवृत शिक्षक मुकेश बंसल, पवन कुमार, शिक्षक सुधीर शर्मा, ममता रस्तोगी व सेवानिवृत लिपिक महावीर तथा कोरोना यौद्धा के रूप में सीएचसी से प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा. सतीश भास्कर व उनकी चिकित्सक टीम, ऊर्जा निगम से जेई बाबू लाल खटीक, वैभव रस्तोगी व उनके साथी कर्मचारियों, थाने से एस.आई उपेन्द्र राणा, धर्मेन्द्र कुमार व कांस्टेबल, नगर पालिका से चेयरमैन मोहम्मद अय्यूब, ईओ सुनील कुमार व उनकी टीम समेत 98 कोरोना यौद्धा व पत्रकार बंधु सम्मानित किए गए।

परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गोयल, नरेश चन्द्र गोयल, नवीन सिघल, प्रांतीय महासचिव डा. आर.के. सिंह, प्रांतीय महिला संयोजिका नीलम शर्मा, दोनों शाखा के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, महिला संयोजिका रही। रितु सिंह, कविता रस्तोगी शिवानी दुबलिश ने वंदेमातरम कराया। अध्यक्षता प्रांतीय उपाध्यक्ष परमकीíत अग्रवाल व संचालन शैवाल दुबलिश एवं शिवानी दुबलिश, कविता रस्तोगी ने संयुक्त रूप से किया। रवि मलिक, शालू मलिक, संजय मेहता, संगीता मेहता, प्रियांक रस्तोगी, लता रस्तोगी, नरेंद्र गोयल, डा. विजय कुमार, रितु सिंह, अजय सिंह, नीरा सिंह, बी.के.शर्मा,दीपक गुप्ता, मनोज रस्तोगी, मीनू रस्तोगी, रीता धीमान, अराधना रस्तोगी, संजीव रस्तोगी, भूपिन्द्र कौर, डॉ. शक्ति साहनी, वैभव रस्तोगी आदि का सहयोग रहा।