48th All India National Group Song Competition (NGSC)

भीलवाड़ा 17 दिसंबर, 2022: चारो ओर लगते देशभक्ति के जयकारे, तिरंगा परिधान पहने देशभक्ति संदेश देते बालक-बालिकाएं। महापुरुषों के जयकारों से गूंजता सदन। अवसर था शनिवार को भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की ओर से भीलवाड़ा के महाराणा प्रताप सभागार में शुरू हुई अखिल भारतीय राष्ट्रीय हिंदी, संस्कृत,व लोकगीत समूह गान प्रतियोगिता का। प्रतियोगिता  के दौरान अपनी धरती अपना अंबर अपना हिंदुस्तान, सूरज बदले चंदा बदले बदले सारा हिंदुस्तान, राष्ट्र की जय चेतना का गान वंदे मातरम्, भारत मां की संतान हम शीश झुकाना जाने क्या, भारत वंदे मातरम जय भारत वंदे मातरम आदि सामूहिक गीतों पर दर्शक रोमांचित हो उठे। लोक कलाओं का विशेष संगम देखने को मिला। क्षेत्रीय भाषा में अखिल भारतीय लोकगीत में देश के विभिन्न स्थानों से आई टीमों ने पंजाबी, हरियाणवी, अवधी, उत्तराखण्ड,मेवाड़ी, लगुरिया, राजस्थानी, मराठी, तमिल में अद्भुत पोशाकों में शानदार पेशकश दी। 

उद्घाटन समारोह में उत्तर पश्चिम रीजनल के अध्यक्ष डीडी शर्मा ने कहा कि संस्कार स्तंभ में 10 लाख बालक- बालिकाओं को विद्यालय के माध्यम से गीत समूह गान देश भक्ति भाव के लिए तैयार किया गया। संत  संतोष सागर ने भारत विकास परिषद की सराहना करते हुए कहा की  देशभक्ति का यह अनूठा आयोजन भारत विकास परिषद कर रही है इससे देश भक्ति माहौल बन रहा है। 9 रीजनल की टीमों ने हिंदी संस्कृत व लोकगीत समूह गान प्रतियोगिता  में कुल 27 बार प्रस्तुति दी। रांची, सिरसा, सवाई माधोपुर, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, उत्तराखंड, ग्वालियर, फाजिल्का ऐसी अपने अपने रीजन की रही प्रथम टीमें थी, जिन्होंने यह अखिल भारतीय स्तर पर आयोजन प्रस्तुत किया। 

प्रतियोगिता के प्रारंभ में ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर संगठन मंत्री श्री विक्रांत खंडेलवाल  राष्ट्रीय चेयरमैन संस्कार श्री चंद्र सेन जी ,श्री संतोष गुप्ता, श्री दत्तात्रेय बाल चित्तले जी, श्री संजीव जी भारद्वाज, श्री एस श्रीनिवासन, मुख्य अतिथि डॉ एस एन मोदानी( मैनेजिंग डायरेक्टर संगम ग्रुप इंडिया लिमिटेड), रीजनल संरक्षक श्री शांतिलाल जी पनगड़िया रीजनल अध्यक्ष श्री डीडी शर्मा जी रीजनल सचिव श्री त्रिभुवन जी शर्मा राष्ट्रीय मंत्री श्री मुकन सिंह जी राठौड़ श्री बलराज जी आचार्य श्री संदीप जी बाल्दी समूह गान प्रतियोगिता संयोजक कैलाश अजमेरा, सह संयोजक अरुण बाहेती, प्रांतीय अध्यक्ष श्री पारसमल जी बोहरा महासचिव श्री गोविंद अग्रवाल कोषाध्यक्ष श्री पवन बांगड़, सुमित जागेटिया आदि मौजूद रहे। 

प्रतियोगिता का समापन रविवार सुबह 10:15 बजे शुरू हुआ। इस दौरान पुरस्कार वितरण किया गया। मुख्य अतिथि भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्री श्री अर्जुनराम जी मेघवाल, अध्यक्षता* भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय वित्त सचिव महेश बाबू गुप्ता, परिषद के संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल, सांसद सुभाष चंद्र बहेड़िया एवं पर्यावरणविद एवं समाजसेवी श्री त्रिलोक जी छाबड़ा (चेयरमैन आरसीएम ग्रुप )रहे जिन्होंने हिंदी संस्कृत में लोकगीत प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय सभी को पुरस्कार वितरण किए इसमें विजेता टीमों का विवरण इस प्रकार है

1 वासी नई मुंबई, महाराष्ट्र कोकण, पश्चिम रीजन, की फादर अग्नेस स्कूल की टीम  ने हिंदी समूह गान में प्रथम व संस्कृत में द्वितीय स्थान प्राप्त किया

फाजिल्का पंजाब, दक्षिण उत्तर रीजन, प्रथम की राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने संस्कृत समूह गान में प्रथम व लोकगीत में द्वितीय स्थान प्राप्त किया

3 खटीमा, उत्तराखंड पूर्व, एनसीआर 1, की डायनेस्टी मॉडल स्कूल ने लोकगीत में प्रथम हिंदी समूह गान में द्वितीय स्थान प्राप्त किया

4 रांची मध्य, झारखंड, पूर्व रीजन की दिल्ली पब्लिक स्कूल में हिंदी में तृतीय स्थान प्राप्त किया

5 लखीमपुर खीरी, अवध प्रांत, एनसीआर 2 की आज मानी पब्लिक स्कूल को हिंदी समूह गान में प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया

6 ग्वालियर, मध्य भारत उत्तर के सेंट्रल रीजन की भारतीय विद्या निकेतन ने संस्कृत समूह गान में तृतीय स्थान प्राप्त किया

7 सवाई माधोपुर राजस्थान पूर्व के उत्तर पश्चिम रीजन की रणथंबोर चिल्ड्रन एकेडमी को संस्कृत समूह गान में प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया

8 चेन्नई, तमिलनाडु उत्तर, के दक्षिण रीजन की पदम शेषाद्री स्कूल ने लोकगीत में तृतीय स्थान प्राप्त किया

9 सिरसा हरियाणा पश्चिम के उत्तर 2 रीजन की शाह सतनाम गर्ल्स स्कूल को लोकगीत में प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया

इस प्रकार भीलवाड़ा में आयोजित अखिल भारतीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में सभी रीजन की टीमों ने पुरस्कार प्राप्त किए

इस प्रतियोगिता में सभी प्रांतीय सभी दायित्वधारी जिला अध्यक्ष श्री शिवम प्रह्लादका, मुकेश लाठी पंकज अग्रवाल श्याम जी कुमावत शिवदयाल जी अरोड़ा पांचों शाखा के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष परिषद के सभी सदस्य गण व मातृशक्ति ने इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम का  उत्कृष्ट संचालन श्री अनिल जी चौधरी द्वारा किया गया जिसका सभी ने बहुत बहुत प्रशंसा की

कैलाश अजमेरा
संयोजक, अखिल भारतीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता भीलवाड़ा