भारत में नदियों के किनारे बसे प्रमुख नगर

1

अयोध्या किस नदी के तट पर स्थित है?

सरयू

2

आगरा, दिल्ली, मथुरा किस नदी के किनारे स्थित हैं?

यमुना

3

लखनऊ किस नदी के किनारे स्थित है?

गोमती

4

हरिद्वार, वाराणसी, ऋषिकेश, कानपुर, पटना किस नदी के किनारे स्थित हैं

गंगा

5

अहमदाबाद किस नदी के किनारे स्थित है?

साबरमती

6

जबलपुर किस नदी के किनारे स्थित है?

नर्मदा

7

हावड़ा, कोलकाता किस नदी के किनारे स्थित है?

हुगली

8

उज्जैन किस नदी के तट पर स्थित है?

क्षिप्रा

9

जमशेदपुर (टाटानगर) किस नदी के किनारे स्थित है?

स्वर्ण रेखा

10

नासिक, नांदेड़, भद्राचलम किस नदी के किनारे स्थित हैं?

गोदावरी

11

अजमेर किस नदी के किनारे स्थित है?

लूणी

12

विजयवाड़ा किस नदी के किनारे स्थित है?

कृष्णा

13

लुधियाना, फिरोजपुर किस नदी के किनारे स्थित हैं?

सतलुज

14

श्रीनगर किस नदी के किनारे स्थित है?

झेलम

15

गुवाहाटी, डिब्रूगढ़ किस नदी के किनारे स्थित है?

ब्रह्मपुत्र

16

हैदराबाद किस नदी के किनारे स्थित है?

मूसी

17

सूरत किस नदी के किनारे स्थित है?

ताप्ती

18

कटक, संबलपुर किस नदी के किनारे स्थित हैं?

महानदी

19

तिरुचिरापल्ली किस नदी के तट पर स्थित है?

कावेरी

20

बद्रीनाथ किस नदी के किनारे स्थित है?

अलकनंदा

21

कोटा, धौलपुर किस नदी के किनारे स्थित हैं?

चंबल