राष्ट्रनिर्माण के लिए सम्पन्न वर्ग को प्रेरित कर रहा भारत विकास परिषद: सुरेश जैन
चंडीगढ़: भारत विकास परिषद चंडीगढ़ प्रान्त द्वारा अपराजिता – 2023 उत्तर क्षेत्र -1 महिला कार्यकर्ता सम्मेलन भार्गव ऑडिटोरियम पीजीआई में हुआ। इस मौके पर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन ने बताया कि राष्ट्र निर्माण के लिए देश के सम्पन्न वर्ग को परिषद से जोड़कर समाज में परिवर्तन लाना ही हमारा प्रमुख लक्ष्य है भारत विकास परिषद एक सेवा एवं संस्कार-उन्मुख अराजनैतिक, सामाजिक-सांस्कृतिक स्वयंसेवी संस्था है जो स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को अपनाते हुए मानव-जीवन के सभी क्षेत्रों में भारत के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है। इसका उद्देश्य स्वस्थ, समर्थ, संस्कृत भारत है। महिला कार्यकर्ता सम्मेलन मे मुख्य वक्ता सुरेश जैन राष्ट्रीय संगठन मंत्री भारत विकास परिषद व वशिष्ठ अतिथि,डीन, पीजीआई प्रो. नरेश पांडा, सीनियर एडवोकेट सुबूही खान मेयर अनूप गुप्ता, रश्मि गोयला, राष्ट्रीय प्रकल्प चेयरपर्सन महिला एवं बाल विकास, राष्ट्रीय प्रकल्प चेयरमेन अजय दत्ता, देवराज शर्मा आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर सुबूही खान ने कहा कि यह कार्यक्रम महिलाओं को उनके सशक्तिकरण से संबंधित मुद्दों से अवगत कराने पर केंद्रित किया विशेष रूप से उन्हें जीवन में शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है।
मेयर अनूप गुप्ता ने कहा कि भारत विकास परिषद मेरा परिवार है और पिछले 10 सालों से मे परिवार सहित इस संस्था का मेंबर हूं। आज इस कार्यक्रम की सभी महिलाओं को सफल कार्यक्रम आयोजित करने की बधाई और शुभकामनाएं देता हूं । एमसी कमिश्नर अनिंदिता मित्रा ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे।
Bhaskar: 18 September 2023