You are currently viewing भारत विकास परिषद हरियाणा उत्तर का प्रांतीय अधिवेशन संपन्न

भारत विकास परिषद हरियाणा उत्तर का प्रांतीय अधिवेशन संपन्न

  • Post author:
  • Post category:BVP in News

कैथल: हरियाणा उत्तर द्वारा कैथल शाखा के आतिथ्य में ‘प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कमलेश ढानडा जी मंत्री हरियाणा महिला व बालविकास , श्रीमान के के अरोड़ा जी संयुक्त क्षेत्रीय महासचिव के के अरोड़ा जी , डाक्टर अविनाश शर्मा राष्ट्रीय चेयरपर्सन महिला एवं बाल विकास ,डॉ. डी पी गुप्ता विशिष्ट अतिथि, श्री लीलाराम विधायक कैथल विशिष्ट अतिथि ,श्री कैलाश भगत हैफ़ड चेयरमैन जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
1.मुख्य अतिथि श्रीमती कमलेश ढानडा ने कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा किए जा रहे संस्कारित व सेवाकार्य अनुपम हैं और उपस्थित( 764 रजिस्ट्रेशन + बच्चे) 800 से अधिक सदस्यों को अपनी शुभकामनाएँ दीं।
2 कार्यक्रम अध्यक्ष श्री के के अरोड़ा जी ने अपने उदबोधन में श्री रामायण जी के प्रसंग द्वारा कार्यकर्ताओं को उनकी सोई हुई शक्तियों को नींद से जगाने व बड़ा लक्ष्य निर्धारित करते हुए परिषद कार्यों में जुटने का आह्वान किया।
3.अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भारत विकास परिषद के पूरे देश व हरियाणा प्रांत में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की
4.प्रांतीय अध्यक्ष श्री दीपक राय आनन्द ने प्रांतीय अधिवेशन के आयोजन का उद्देश्य व पूरे प्रांत की शाखाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों व सहयोग की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।सेवा मुक्त हो रहे शाखा दायित्वधारियों को सेवा कार्यों में संलग्न रहने व नवनियुक्त शाखा के दायित्वधारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
5.प्रांतीय महासचिव धीरज भाटिया जी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की व मंचासीन अतिथियों ने रिपोर्ट का विमोचन किया ।उन्होंने अत्यंत दक्षता पूर्ण ढंग से कार्यक्रम का संचालन किया।
6.प्रांतीय वित्त सचिव श्री अरविंद सिंघल जी ने प्रान्त का वित्तीय लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।
7. प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती सुनीता मंगल जी ने अपनी सभी महिला कार्यकर्ताओं के साथ साथ सहयोग के लिए अन्य शाखा दायित्वधारियों का आभार प्रगट् किया।
8.हरियाणा पश्चिम प्रांत के अध्यक्ष श्री जियालाल बंसल जी का विशेष सानिध्य मिला। प्रांत के तरफ़ से विकासरत्न को विशेष सम्मान दिया गया । प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्यों व विशेष आमंत्रित सदस्यों को सम्मानित किया गया।
9. *विद्यालय की नन्ही नन्ही बेटियों द्वारा प्रस्तुति दी गई ।
*चीका शाखा की मातृ शक्ति द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई ।
*आयोजक कैथल शाखा की मातृ शक्ति द्वारा गिद्दे की शानदार /धमाकेदार प्रस्तुति दी गई ।
10. डाक्टर अशोक गर्ग जी को हरियाणा मेडिकल कौंसिल का सदस्य नियुक्त होने पर प्रांत द्वारा सम्मानित किया गया।
11. ज़िला अनुसार सभी शाखाओं द्वारा किए गये वर्ष भर के श्रेष्ठ कार्य बड़ी स्क्रीन पर दिखाए गए।
12. पूरा वर्ष श्रेष्ठ कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं व शाखाओं को प्रान्त की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए व उन्हें सम्मानित किया गया। स्वामी विवेकानंद जी व श्री राम मंदिर की प्रतिकृति स्मृति चिन्ह प्रदान किए गये।
13.शाखा कैथल के कर्मठ कार्यकर्ताओं/मातृ शक्ति द्वारा अति उत्तम प्रबंधन, स्नेहिल आतिथ्य व सुव्यवस्थित कार्यक्रम अत्यंत मनमोहक रहा।बहुत बड़ा सभागार ,भोजन के लिए चार काउंटर ,सेल्फ़ी पॉइंट भी मुख्य बिंदु रहे।
4. कैथल शाखा अध्यक्ष श्री रामपाल सिंगला जी ,सचिव अश्विनी अग्रवाल जी सहित पूरी टीम बधाई की पात्र हैं।
15.कार्यक्रम में उपस्थित सभी शाखाओं से आए हुए कार्यकर्ताओं को कैथल शाखा की ओर से किट व उपहार प्रदान किए।

16. मंच संचालन धीरज भाटिया और अश्विनी अग्रवाल ने किया
17. हरियाणा उत्तर संवत 2080 की नई टीम का परिचय सबसे कराया गया जिसमें धीरज भाटिया प्रांतीय अध्यक्ष, कपिल गुप्ता प्रांतीय महासचिव,मनीष मलिक को प्रांतीय वित्त सचिव का दायित्व मिला हैं
टीम हरियाणा उत्तर

(Report by Haryana North Prant General Secretary)

ranghoshnews: 19 Mar 2023