गया: आज भारत विकास परिषद मगध बिहार प्रांत के द्वारा निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कॉटन मिल बालाजी नगर, गया में किया गया जिसमें लगभग 100 से ज्यादा लोगों का इलाज हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर वंदे मातरम के उपरांत हुआ l कार्यक्रम में गया के सुप्रसिद्ध चिकित्सकों में डॉ अभय सिंबा (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ चंद्र किरण फिजीशियन, डॉ विमलेंदु विमल हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ रेनू सिंह स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ बी डी शर्मा शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ आलोक कुमार दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ विक्रम सत्यार्थी ईएनटी रोग विशेषज्ञ के द्वारा इलाज किया गया एवं दवा दी गई l बीपी एवं शुगर जांच के दरमियान कुछ ऐसे मरीजों को पता लगा जो डायबिटिक हैं लेकिन उन्हें पता नहीं है l
कार्यक्रम संयोजक अमृतेश कुमार ने बताया कि भारत विकास परिषद के स्वास्थ्य शिविर का मुख्य मकसद लोगों के बीच स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है l कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महासचिव मुकेश कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन विंग कमांडर विनोद प्रसाद के द्वारा किया गया l इस मौके पर परिषद सदस्य सीए सब्यसाची एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहेl