You are currently viewing विश्व तंबाकू निषेध सप्ताह का आयोजन किया

विश्व तंबाकू निषेध सप्ताह का आयोजन किया

  • Post author:
  • Post category:BVP in News

जौनपुर : भारत विकास परिषद शाखा की ओर से विश्व तंबाकू निषेध सप्ताह 25 से 31 मई तक चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को तीसरे दिन नगर पालिका कार्यालय परिसर में निवर्तमान अध्यक्ष अवधेश गिरि की अध्यक्षता में कर्मचारियों एवं उपस्थित जन समुदाय को तंबाकू, गुटका, दोहरा एवं धूम्रपान न करने की शपथ दिलाई गई। अवधेश गिरि ने कहा कि शपथ लेने के बाद आप सभी अपने परिचित को भी तंबाकू सेवन से रोकने का प्रयास कर उनके जीवन को सुखमय बनाएं।

डा.गौरव प्रकाश मौर्य ने पोस्टर के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताया कि तंबाकू, दोहरा में मिलाए गए केमिकल से मुख का कैंसर होने की संभावना बढ जाती है। ऐसे में इससे बचें और नियमित अपने मुंह और दांतों की जांच कराते रहें। इसकी तलब लगने पर दो मिनट गहरी सांस लेने की सलाह दी गई। बताया गया कि इससे तलब कम होगी।

शरद शाहू, शिवकुमार गुप्ता, सुजीत गुप्ता, डा. आशुतोष सिंह, संतोष अग्रहरि, अजय श्रीवास्तव राजदेव प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन सचिव दिलीप जायसवाल ने किया।