You are currently viewing मोबाइल टेस्टिंग वैन का उद्घाटन

मोबाइल टेस्टिंग वैन का उद्घाटन

  • Post author:
  • Post category:BVP in News

नई दिल्ली. भारत विकास परिषद के एनीमिया मुक्त दिल्ली अभियान के अंतर्गत दिल्ली प्रांत द्वारा बहुउद्देशीय मोबाइल टेस्टिंग वैन का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह मुकुंदा जी के करकमलों से सोमवार 28 दिसंबर 2020 को हुआ. भारत विकास परिषद के केंद्रीय कार्यालय पीतमपुरा में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर सह सरकार्यवाह ने कहा कि ऐसे सेवा कार्यों के माध्यम से भारत विकास परिषद संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण के ध्येय मंत्र को साकार कर रहा है.

यह मोबाइल वैन स्व. श्रीमती राम बाई धर्मपत्नी स्व. सोहन लाल जिंदल जी की स्मृति में उनकी सुपुत्री सावित्री देवी धर्मपत्नी रामनारायण गुप्ता जी भिवानी द्वारा सेवार्थ सप्रेम भेंट की गई है. मोबाइल टेस्टिंग वैन के माध्यम से भारत विकास परिषद दिल्ली प्रांत ईकाई द्वारा जरुरतमंदों को एनीमिया एचबी टेस्ट, ब्ल्ड प्रेशर टेस्ट, रैंडम ब्ल्ड शुगर टेस्ट, बोन मिनिरल डेंसिटी (BMD), ब्लड ऑक्सीजन लेवल टेस्ट, IR थर्मोमीटर टेस्ट, ब्लड एंड यूरिन सैंपल कलेक्शन (परामर्श द्वारा) की सुविधा नि:शुल्क प्रदान की जाएगी.

50 जरूरतमंद महिलाओं को एनीमिया मुक्त अभियान के अंतर्गत लोहे की कड़ाही, गुड़, चना एवं कंबल का वितरण किया गया. कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेंद्र सिंह संधू, राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

VSK Bharat: 30 December 2020