You are currently viewing रक्तदान शिविर में ग्रामीणों ने पूरा सहयोग किया – 110 यूनिट प्राप्त हुआ

रक्तदान शिविर में ग्रामीणों ने पूरा सहयोग किया – 110 यूनिट प्राप्त हुआ

  • Post author:
  • Post category:BVP in News

कैथल : विधायक लीला राम ने कहा कि रक्तदान का कोई मूल्य नहीं है। इस महादान करने से हम लोगों की अमूल्य जिदगियों को बचा सकते हैं। मानवता की भलाई के इस कार्य में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। विधायक लीला राम भारत विकास परिषद क्योड़क द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में लोगों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में ग्रामीणों ने पूरा सहयोग किया है। भारत विकास परिषद द्वारा लगाए रक्तदान शिविर से पुण्य कार्य में भागीदारी की है। रक्त की जरूरत को पूरा करके हम लोगों की जिदगी बचा सकते हैं। भारत विकास परिषद लोगों से संपर्क साध कर उनके सहयोग से संस्कारों से, सेवाभाव से और समर्पण भाव से यह सब कार्य कर रही है। रक्तदान करना हम सब का नैतिक कर्तव्य बनता है और समय-समय पर हम सबको रक्तदान करते रहना चाहिए। लाखों जिदगी हमारे खून देने से बच सकती है। शिविर में 110 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया।

.