साहिबाबाद: भारत विकास परिषद की वैशाली शाखा द्वारा जरूरतमंदों को रोजाना भोजन मुहैया करवाने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी कदम भी उठाए जाते हैं। जिससे की कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।
वैशाली सेक्टर-4 की मार्केट के पास रोजाना शाम को पौने छह बजे भारत विकास परिषद वैशाली शाखा से जुड़े सदस्य और पदाधिकारी जरूरतमंदों को भोजन मुहैया कराने का काम करते हैं। शाखा के अध्यक्ष संजय सिघल ने बताया कि शाखा के सदस्यों ने आपसी सहयोग से यह कार्य जून माह में शुरू किया था, जो अब तक जारी है। अब भी कई लोग ऐसे हैं, जो की रोजी रोटी के लिए परेशानी का सामना कर रहे हैं। ऐसे व्यक्तियों की मदद के लिए यह कार्य किया जा रहा है, जिससे की वह परेशान न हों। रोजाना करीब सौ जरूरतमंदों को भोजन मुहैया करवाया जाता है। इस दौरान सचिव संतोष मिश्रा, वित्त सचिव सोनिया, मीनू श्रीवास्तव, नवीन गुप्ता मौजूद रहते हैं।