दौसा। भारत विकास परिषद द्वारा गणतंत्र दिवस पर कार सेवक सम्मान समारोह सत्यनारायण लॉन में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में 44 कारसेवकों का सम्मान किया गया। इनमें से सात कार सेवकों सम्मान उनके मरणोपरांत उनके परिवार का सम्मान किया गया।
परिषद के सचिव संजय पीलवा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव वीरेंद्र सिंघल रहे। उन्होंने कहा कि कार सेवकों का सम्मान कर भारत विकास परिषद अपने आप को गोरवान्वित महसूस करती है। जिनके प्रयासों से आज भव्य राम मंदिर बन सका। कार सेवकों के किए गए कार्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इस अवसर पर कारसेवकों में परमानंद शर्मा, कैलाश गोठडा एवम जिला संघ चालक भगवान सहाय सैनी द्वारा कार सेवा के संस्मरण सुनाए। उन्होंने बताया कि वे किस तरह छिपकर अयोध्या तक पहुंचे। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु दयाल शर्मा ने बताया कि उनके परिवार से तीन पीढ़ियों के पांच सदस्य कारसेवा में गए थे।
कार्यक्रम में वेदांशी जैन, राहुल शर्मा, सुमित खंडेलवाल द्वारा भगवान राम पर भजन की प्रस्तुति दी गई। परिषद अध्यक्ष राजेश जटवाड़ा द्वारा सभी आगुंतकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के प्रांतीय कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, जिला समन्वयक दिनेश नाटानी, बांदीकुई शाखा के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, महुआ शाखा अध्यक्ष जीपी शर्मा, मंडावर शाखा अध्यक्ष अनिल मित्तल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे.