You are currently viewing 1000 मास्क और 500 सैनिटाइजर की बोतलें वितरित कीं

1000 मास्क और 500 सैनिटाइजर की बोतलें वितरित कीं

डेराबस्सी: भारत विकास परिषद की डेराबस्सी शाखा की महिला विंग द्वारा लोगों को मुफ्त मास्क और सैनिटाइजर बांटे गए। जानकारी देते हुए भारत विकास परिषद के प्रधान डॉ. बरखा राम ने बताया कि महिला विंग की प्रधान एवं पूर्व पार्षद श्रीमती अनीता थम्मन की अगुवाई में सदस्यों ने लोगों को 1000 से अधिक मास्क और 500 से अधिक सैनिटाइजर की बोतलें मुफ्त बांटी।

साथ ही उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव एवं उसकी रोकथाम के उपायों से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक मास्क ही एक तरह से कोरोना संक्रमण की 95 फीसदी वैक्सीन के रूप में कारगर है। इसीलिए मास्क जरूर लगाएं, सैनिटाइजर का समय समय पर इस्तेमाल करें और दो गज की दूरी बनाए रखें।

इस मौके भारत विकास परिषद के प्रदेश प्रभारी सोमनाथ शर्मा, उपेश बंसल, पूर्व प्रधान परमजीत सिंह रम्मी, राकेश महेंद्र और अमित बिंदल भी मौजूद थे जबकि महिला सदस्यों में पूर्व पार्षद श्रीमती दविंदर कौर, श्रीमती व्यास, मोनिका अरोड़ा और श्रीमती अनुपम कालिया भी मौजूद थी।

दैनिक भास्कर : 2 Nivember 2020