You are currently viewing 10 सालों में 78 से अधिक सामूहिक विवाह करवाये

10 सालों में 78 से अधिक सामूहिक विवाह करवाये

मवाना में भारत विकास परिषद के द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 6 जोड़ों ने एक-दूजे का हाथ थामा और अग्नि के सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ रहने का वचन लिया। 6 निर्धन कन्याओं का कराया गया सामूहिक विवाह भारत विकास परिषद हस्तिनापुर प्रांत और मवाना विराट एवं मवाना संस्कार शाखा के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को कस्बे के मेरठ रोड स्थित मंडप में में कराया गया।

6 जोड़ों ने एक-दूजे का हाथ थामा
मवाना कस्बे में मंगलवार को 6 जोड़ों ने एक-दूजे का हाथ थामा और अग्नि के सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ रहने का वचन लिया। वहीं नगर वासियों ने बाराती बनकर जोड़ों को आशीर्वाद दिया। सामूहिक विवाह का आयोजन मेरठ रोड स्थित उत्सव मंडप मैं कराया गया था। भारत विकास परिषद के द्वारा इन 10 सालों में क्लब के द्वारा 78 से भी ज्यादा जोड़ों का विवाह बिना दहेज के कराया गया।

घर के सामान सहित रसोई का सामान, सिलाई मशीन इत्यादि भेंट
शादी में वैवाहिक जोड़े को घर के सामान सहित रसोई का सामान, सिलाई मशीन इत्यादि भेंट स्वरूप दिए गए। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि बहुत से गरीब परिवार की लड़कियों की शादी पैसों के कारण धूमधाम से नहीं हो पाती है। ऐसी ही कन्याओं की शादी का बीड़ा भारत विकास परिषद उठाता है।

इस मौके पर ये लोग रहे उपस्थित
वर पक्ष एवं कन्या पक्ष से प्रत्येक जोड़े के 25-25 व्यक्ति शादी में शामिल हुए तथा वैदिक रीति रिवाज से शादियां संपन्न कराई। इस मौके पर शैवाल दुबलिश, राजीव, रस्तोगी, अनुराग दुबलिश, दीपक गुप्ता, नीता दुबलिश, डॉ विजय कुमार , पवन कुमार रस्तोगी,राजवीर सिंह ,दीपक अरोरा ,संजीव रस्तोगी ,अनुराधा रस्तोगी, अचला गुप्ता, नेहा रस्तोगी, विदुषी रस्तोगी ,रितु अग्रवाल ,सुभाष धीमान, रवि मलिक, डॉ शक्ति साहनी नीलम साहनी ,मनोज जग्गी, रीटा धीमान, संगीता मेहता , आदित दुबलिश एवं आदि का विशेष योगदान रहा।

 Dainik Bhaskar: 11 January 2023