You are currently viewing स्वास्थ्य परामर्श शिविर में 500 लोगों ने जांच करवाकर नि:शुल्क दवाई ली

स्वास्थ्य परामर्श शिविर में 500 लोगों ने जांच करवाकर नि:शुल्क दवाई ली

  • Post author:
  • Post category:BVP in News

तराना | तराना में प्रेस क्लब तराना के सहयोग से एक दिवसीय स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन स्थानीय पंजाबी धर्मशाला में हुआ, जो भारत विकास परिषद विक्रमादित्य उज्जैन तथा मेडिस्टा हॉस्पिटल मूसाखेड़ी इंदौर के सौजन्य से हुआ। अध्यक्षता भारत विकास परिषद विक्रमादित्य उज्जैन के संरक्षक भगवान शर्मा ने की। मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश पलोड़ तथा भाजपा जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष ईश्वरसिंह पाटीदार रहे। विशेष अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता परमार तथा किरण शर्मा पार्षद तराना रहीं। स्वास्थ्य शिविर में डॉ. वकार काजी दंत रोग विशेषज्ञ को भारत विकास परिषद ने स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। शिविर में तराना नगर और आसपास के लगभग 500 मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया तथा निःशुल्क दवाइयां प्राप्त की।

परामर्श शिविर में इंदौर से डॉ. शर्मेत शर्मा, डॉ. सचिन पटेल, डॉ. गायत्री भंडारी, डॉ. संदीप मूलचंदानी, डॉ. प्रदीप तिवारी, डॉ. अनिल पाटीदार, डॉ. सुष्मिता सिंह, मेघा प्रजापति, उर्वशी सोनी आदि की मौजूदगी में मरीजों का इलाज किया गया। मोतियाबिंद के सात मरीजों के नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल ले जाया गया।। 16 मरीजों को जिनका किसी ना किसी बीमारी का ऑपरेशन होना है, उन्हें भी मेडिस्टा हॉस्पिटल बुलाया जाएगा। ऑपरेशन भी आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में लियाकत अली की टीम व आजाद क्लब का योगदान रहा। इस दौरान सुभाष जोशी, नवीन नागर, किशन जोशी, मुकेश शर्मा, सय्यद नियामत अली, विपिन मित्तल, पीयूष कलेशिया, ध्रुव जैन आदि मौजूद थे।

Money Bhaskar: 7 July 2023