You are currently viewing शिविर में 172 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई

शिविर में 172 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई

  • Post author:
  • Post category:BVP in News

झरिया : भारत विकास परिषद धनबाद शाखा की ओर से रविवार को भगानिया नर्सिंग होम झरिया में कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह व निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर कोरोना वारियर्स के रूप डा. नरेश प्रसाद, डा. एसके भगानिया, डा. इकबाल व ब्लू क्रास लेबोरेटरी के क्षेत्रीय प्रबंधक परमानंद प्रसाद को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इसके बाद शिविर में आए लोगों की स्वास्थ्य जांच शुरू की गई। महिला सहभागिता व बाल विकास की क्षेत्रीय सचिव अरुणा भगानिया ने शिविर के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परिषद का मुख्य उद्देश्य गरीबों की सेवा करना है। शिविर में कुल 172 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

इस दौरान जरुरतमंदों को परमानंद प्रसाद व संजीव सिंह की ओर से निश्शुल्क दवा का वितरण किया गया। मौके पर शाखा के संगठन मंत्री प्रेम सिघानिया को भी सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक संजय अग्रवाल ने दिया।

jagran.com: 24 October 2021