You are currently viewing रक्तदान शिविर  में 79 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया

रक्तदान शिविर में 79 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया

  • Post author:
  • Post category:BVP in News

अम्बाला: पिछले 24 वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली भारत विकास परिषद महर्षि दयानंद शाखा अंबाला शहर ने सक्षम अंबाला एवं अग्रवाल समाज अंबाला के सहयोग से पंचायत भवन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें पीजीआई चण्डीगढ़ की टीम द्वारा 79 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कोरोना के चलते इस समय ब्लड बैंक्स को रक्त की कमी का सामना करना पड़ रहा है जिससे मरीजों को काफी दिक्कत आ रही है ।

इसी कमी को देखते इन संस्थाओं ने रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया, मोदी जी एवं प्रदीप गोयल की माता के जन्मदिन पर शिविर का आयोजन करते हुए इसका शुभारंभ प्रसिद्ध समाजसेवी नरेश अग्रवाल ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित करके किया। इस कठिन समय में भी रक्तदानीयों ने रक्तदान को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए रक्तदान किया। शाखा सह संरक्षक दीपक आनंद ने 49वी बार, शाखा अध्यक्ष भारती खन्ना ने 27 वी बार, अंकुर गोयल ने 28वी बार, मनोज गर्ग ने 30वी बार के साथ गौरव गर्ग, अमित गर्ग, रविंद्र सिंह, अभिषेक मित्तल आदि ने रक्तदान जीवन दान किया।

सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र एवं समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शाखा सचिव विवेक सबलोक ने बताया यह कैंप पिछले 15 वर्षों से महर्षि दयानंद शाखा के संरक्षक प्रदीप गोयल की माता जी की स्मृति में लगाया जाता है व संस्था अभी तक 50 से अधिक रक्तदान शिविर लगा चुकी है जिसमें पिछले वर्ष 1100 यूनिट एक वर्ष में एकत्रित कर देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी है। यही नहीं संस्था ने संस्कृति सप्ताह के दौरान किए गए प्रकल्पों से राष्ट्रीय स्तर पर 3 बार प्रथम पुरस्कार हासिल किए हैं। शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सनिटाइजेशन, थर्मल स्कैनिंग का विशेष ध्यान रखा गया। शिविर में किरण छिब्बर, केएल गुलाटी, नरेश चोपड़ा, प्रांतीय उपाध्यक्ष दीपक आनंद, शाखा कोषाध्यक्ष चमन अग्रवाल, मुकेश एबॉट, रक्तदान संयोजक अमित चांदना, राकेश जिंदल, महिला मंडल से सुभाषिनी गोयल, प्रियंका अग्रवाल, मंजू गर्ग, मीनू एबॉट, रितु सबलोक, मिनी गोयल, सरोज अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Haryana News Express : 18 September 2020