कपासन में भारत विकास परिषद की ओर भारत को जानो प्रतियोगिता बुधवार को आयोजित हुई। जिसमें 15 स्कूलों में 2190 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। प्रतियोगिता स्कूली स्तर पर हुई। इसके विजेताओं की ब्लाक स्तर प्रतियोगिता 8 अक्टूबर को आयोजित होगी।
प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी कमल कुमार दाधीच ने बताया कि परिषद के स्थाई प्रकल्प के अंतर्गत बुधवार को ब्लाक क्षेत्र के राजकीय और प्राइवेट स्कूलों में भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित की गईl इस प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल बालारडा, सिंहपुर, पांडोली स्टेशन, निम्बाहेडा, मुंगाना, हथियाना, राजकीय विवेकानंद मॉडल स्कूल, रोलिया, महेश ज्ञान मन्दिर, आदर्श विद्या निकेतन, श्री जी पब्लिक स्कूल, रीलायबल अकादमी, हैप्पी पब्लिक स्कूल, गायत्री विद्या निकेतन, राउप्रा स्कूल काछिया खेड़ी सहित 15 स्कूल के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में 927 ओर वरिष्ठ वर्ग में 1263 प्रतिभागी शामिल हुए l इसमें इन सभी स्कूलों में प्रथम और द्वितीय आने वाले ब्लाक स्तर की प्रतियोगिता में और ब्लाक स्तर के विजेता प्रांत स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
प्रकल्प प्रभारी अशोक गौड़ ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिता 8 अक्टूबर को कस्बे के श्री जी पब्लिक स्कूल में होगी। ब्लॉक स्तर पर कनिष्ठ ओर वरिष्ठ वर्ग में प्रथम आने वाली टीम प्रांतीय स्तर पर 14 अक्टूबर को सुभाष शाखा उदयपुर द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेगी l
इस दौरान प्रतियोगिता में प्रकल्प प्रभारी अशोक गौड़, बादशाह सिंह, नन्द लाल बोहरा, मूल चंद कुमावत, राजेंद्र काबरा, मांगी लाल बंजारा, कमल कुमार दाधीच आदि का सहयोग रहा l