You are currently viewing गुरू.शिष्य परम्परा को  पुनर्स्थापित कर गुरु वंदन छात्र अभिनंदन आयोजित किया

गुरू.शिष्य परम्परा को पुनर्स्थापित कर गुरु वंदन छात्र अभिनंदन आयोजित किया

बाड़मेर. भारत विकास परिषद् शाखा मुख्य शाखा बाड़मेर की ओर से शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रानीगाव तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रडवा में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन आयोजित किया।

भारत विकास परिषद् के वरिष्ठ सदस्य पुरुषोत्तम खत्री बालको को कार्यक्रम की उपादेयता पर संबोधित करते हुए कहा कि सफलता के लिय इच्छा शक्ति चाहिए और इच्छा शक्ति के लिय उत्साह और इस सबको पाने के लिय श्रेष्ठ गुरु के मार्गदर्शन की आवश्यता हैं। अतः आप अपने जीवन में गुरु का अनुसरण करे।

प्रकल्प प्रमुख बाबूलाल शर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि मुख्य उद्देश्य भारत की प्राचीन गुरू.शिष्य परम्परा को पुनर्स्थापित कर विद्यार्थियों में अपने माता.पिता के प्रति आदर व सम्मान व गुरूजनों के प्रति श्रद्धा का भाव जागृत करना है। प्रांतीय वित सचिव धनराज व्यास द्वारा परिषद का परिचय प्रस्तुत करते हुए भारत को जानो प्रतियोगिता में भाग लेने का आव्हान किया। विशिष्ठ अतिथि एव परिषद के संस्थापक सदस्य विशनाराम बाकोलियाए द्वारा बालक बालिकाओं को मोबाइल के दुरूपयोग से सतर्क करते हुए जीवन में परिश्रम के साथ चुनौतियों का सामना करते हुए उन्नति कर अपना भविष्य संवारने हेतु प्रेरित किया ।

समारोह में मुख्य अतिथि एवं मंचसीन अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम भारत माता एवं मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन तथा माल्यार्पण कर वंदे मातरम के गान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

शाखा अध्यक्ष किशोर शर्मा द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि सेवा और संस्कार आज के युग की महती आवश्यकता हैं। शाखा सचिव महेश सुथार ने बताया कि इस अवसर पर दोनो विद्यालयों 27 प्रतिभावान विद्यार्थियों को परिषद् की ओर से पारितोषिक दिया गया एवं उनका सम्मान कर अभिनंदन किया गया

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी शाला के सभी 24 शिक्षकों का कुमकुम तिलक लगाकर परिषद की और स्मृति चिन्ह भेंट कर चरण स्पर्श करते हुए उनका वंदन भी किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया । कार्यक्रम में विद्यार्थियों शिक्षकों सहित नागरिकों द्वारा सामूहिक शपथ भी ली । वे अपने माता .पिताए गुरुजनों ए नारी. जाति एवं बड़ों का सदैव सम्मान करेंगे तथा राष्ट्रीय संस्कृति तथा नैतिक मूल्यों का पालन करते हुए अपने पूरे जीवन में कभी भी धूम्रपान अथवा नशीली वस्तुओं का सेवन नहीं करेंगे । रानीगांव विधालय की संस्था प्रधान श्रीमती जयमाला भूत रडवा विधालय की संस्था प्रधान श्रीमती शकुंतला मेहता द्वारा भारत विकास परिषद् द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि वस्तुतःअपने कार्यक्रमों के माध्यम से युवा पीढ़ी को सुसंस्कारित करने में समाज को परिषद् का योगदान अतुलनीय है । उनके विद्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित करने पर परिषद् का आभार जताते हुए सभी अतिथियों व अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया । संपर्क प्रमुख जितेंद्र बाड़मेर ने परिषद की और से धन्यवाद ज्ञापित किया । राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । इस अवसर पर रड़वा के दोनो स्थानों के प्रतिष्ठित नागरिकए अभिभावकगण तथा विद्यालय के शिक्षक तथा बालक. बालिकाएं उपस्थित रहे ।

गुरू.शिष्य परम्परा को पुनर्स्थापित कर
29वां निश्शुल्क आंखों का आपरेशन एवं जांच कैंप साधू आश्रम में लगाया गया। इसमें लगभग 1220 मरीजों की जांच की गई,

भाविप के नेत्र जांच शिविर में 1220 मरीजों की जांच
संवाद सूत्र, फाजिल्का : भारत विकास परिषद द्वारा पुरुषोतम लाल पेड़ीवाल की याद में 29वां निश्शुल्क आंखों का आपरेशन एवं जांच कैंप साधू आश्रम में लगाया गया। इसमें लगभग 1220 मरीजों की जांच की गई, जबकि 402 मरीज आपरेशन योग्य पाए गए। कैंप में मुख्यातिथि के रूप में नगर कौंसिल अध्यक्ष एडवोकेट सुरेंद्र सचदेवा शामिल हुए। जबकि एसएमओ डा. सुधीर पाठक, आढ़तिया एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र सचदेवा भी विशेष तौर पर शामिल हुए।

नगर कौंसिल प्रधान सुरिद्र सचदेवा ने कहा कि एक दृष्टिहीन व्यक्ति संसार की सभी सुविधाओं से वंचित रहता है। इसलिए भाविप ने नेत्रहीनों को ज्योति दिलाने का जो बीड़ा उठाया है। उन्होंने बताया कि भारत विकास परिषद ने समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाई है जो सराहनीय है। इस मौके श्रीगंगानगर के डा. केसी मित्तल, मुंबई से बालकृष्ण मित्तल, दिल्ली से राजेंद्र प्रसाद मित्तल, समाजसेवी रामकृष्ण गुप्ता, व्यवसायी रामनिवास बिहानी, लाल चंद अग्रवाल, राजेंद्र पुपनेजा, इंद्रसेन सिहाग, अमृत गुंबर, शाम लाल ग्रोवर, मनीष पेड़ीवाल, सुमित्रा पेड़ीवाल, नवदीप आहूजा, पार्षद संजीव सचदेवा गोल्डी, सुरैन लाल कटारिया, विजय गुप्ता, दिनेश गर्ग व विजय गुगलानी ने विशेष तौर पर भाग लिया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता भाविप के राष्ट्रीय उप चेयरमैन श्रीनिवास बिहानी ने की। कैंप में माहिर सर्जन डा. भंवर जोत सिंह व उनकी टीम द्वारा सेवाएं दी गई। अध्यक्ष सतिदर पुपनेजा ने बताया कि कैंप में आपरेशन योग्य पाए गए मरीजों के आपरेशन बिना टांके के किए जाएंगे। आपरेशन योग्य मरीजों को निश्शुल्क भोजन दवाइयां व एनके प्रदान की जाएंगी। अंत में सभी मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया व डाक्टरों की टीम को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। आयोजन में नवदीप आहूजा, प्रकल्प सह प्रभारी पवन गुप्ता, विपिन गोयल, विनोद वाट्स, शाम पेड़ीवाल, सुरेश कसरीजा, नवनीत सेठी, डा. कुणाल कीर्ति मलिक, हरीश झांब, महिदर कंबोज, शिव गोयल, लोकेश अरोड़ा, शिव गोयल, प्रदीप सेठी, प्रो. राम कृष्ण गुप्ता ने सहयोग किया।

Pressnote : 9 October 2021