कोटद्वार। भारत विकास परिषद् कोटद्वार की बैठक मे भारत विकास परिषद् उत्तराखंड (पश्चिम )प्रान्त के प्रान्तीय वार्षिक सम्मेलन मे कोटद्वार शाखा को सर्वश्रेष्ठ शाखा का पुरस्कार मिलने पर खुशी जाहिर की गयी ।नजीबाबाद रोड स्थित सिद्धबली स्वीट्स मे आयोजित उक्त बैठक मे अध्यक्ष गोपाल चन्द्र बंसल ने बताया कि देहरादून मे सम्पन्न हुए वार्षिक सम्मेलन मे कोटद्वार शाखा को प्रान्त मे सर्वोत्तम शाखा से सम्मानित किया गया । यह पुरस्कार अध्यक्ष गोपाल चन्द्र बंसल व सचिव श्याम सुंदर अग्रवाल ने प्राप्त किया । इसके आलावा गोपाल चन्द्र बंसल, श्याम सुंदर अग्रवाल, व प्रदीप अग्रवाल को भी व्यक्तिगत रुप से सम्मानित किया गया।अध्यक्ष गोपाल चन्द्र बंसल ने कहा कि यह सम्मान सभी सदस्यो का सम्मान है । सचिव श्याम सुंदर अग्रवाल ने इस सम्मान के लिए प्रान्त का आभार व्यक्त किया ।
बैठक मे माननीय तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनने व हरक सिंह रावत को पुनः मन्त्री बनने पर बधाई दी गयी ।बैठक मे द्वारिका प्रसाद अग्रवाल, टी आर पांथरी, रमेश सिंघल, पी सी जोशी का जन्मदिन हर्षोल्लास के मनाया गया ।बैठक मे अध्यक्ष गोपाल चन्द्र बंसल, सचिव श्याम सुन्दर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, राजेंद्र जखमोला, टी आर पांथरी, सुभाष नैथानी, एम एम उपाध्याय, सेवक राम मानुजा, द्वारका प्रसाद अग्रवाल, पी सी जोशी, रमेश सिंघल, विष्णु कुमार अग्रवाल, श्रीकृष्ण सिंघानिया , राजदीप माहेश्वरी इत्यादि सदस्य उपस्थित थे ।