अलीगढ़, जेएनएन : कोरोना संक्रमण की समस्या के चलते कम होते रक्तदाताओं को इस महादान के प्रति पुनः जागरूक करने के लिए महिला समाजसेवियों द्वारा जिला अस्पताल में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
प्रेरणादायक है रक्तदान शिविर का आयोजन
महिलाओं की प्रमुख सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद मयूरी, गृह लक्ष्मी फाउंडेशन व इनरव्हील क्लब झलक संस्थाओं के सहयोग से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से रविवार को जिला मलखान सिंह अस्पताल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ कोल विधायक अनिल पाराशर की पत्नी हेमलता पाराशर ने फीता काट कर किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे काजल धीरज द्वारा अपने जन्मदिन पर, सहयोगी महिलाओं के साथ ऐसा आयोजन करना निश्चित ही प्रेरणादायक है। रक्तदान शिविर संयोजक काजल धीरज ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। शिविर में सीएमएस रामकिशन व ब्लड बैंक टीम के अलावा समाजसेवी रतन वार्ष्णेय, पंकज धीरज आदि का विशेष सहयोग रहा,जबकि भाविप के प्रांतीय महासचिव कैलाश चंद्र वार्ष्णेय, प्रा.जनसंपर्क प्रमुख इं. योगेंद्र वार्ष्णेय, भाविप मयूरी शाखा अध्यक्ष मीना मिश्रा, कोषाध्यक्ष अनीता गुप्ता, पूजा अरोरा, इनरव्हील क्लब झलक शाखा अध्यक्ष चारु चौहान, एकता सोनी,भावना शक्ति, कृति दुआ आदि ने रक्तदान कर प्रेरणा प्रद कार्य किया।
दैनिक जागरण : 2 November 2020