दिनांक 19 जनवरी 2025: NCR 2 के अवध प्रांत के आतिथ्य में लखनऊ में 24वीं अखिल भारतीय भारत को जानो प्रतियोगिता सफलता पूर्वक संपन्न। इस प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग मे 9 क्षेत्रों और कनिष्ठ वर्ग मे सभी 10 क्षेत्रों की टीमों ने सहभागिता की।
प्रतियोगिता का सफल संचालन श्री राकेश सचदेवा जी, राष्ट्रीय प्रोजेक्ट चेयरमैन (BKJ) के नेतृत्व में श्री संदीप वाट्स, श्री राकेश सचदेवा और श्री भारत भूषण जुनेजा ने किया। कार्यक्रम के उदघाटन सत्र मे मुख्य अतिथि के रूप में श्री अनूप चंद्र पांडेय जी, पूर्व निर्वाचन आयुक्त एवं मुख्य सचिव एवं समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अलका दास जी, चांसलर, बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
आदरणीय श्री गजेंद्र सिंह संधू जी, राष्ट्रीय समन्वयक ने कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में उपस्थित होकर हम सभी का मार्गदर्शन किया और प्रतिभागी बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया।
प्रतियोगिता मे निम्न क्षेत्रों की टीमों ने पुरस्कार प्राप्त किए:
वरिष्ठ वर्ग
प्रथम: NCR 2 Region
द्वितीय: North 2 Region
तृतीय: North 1 Region
कनिष्ठ वर्ग
प्रथम: East region
द्वितीय: NCR 1 Region
तृतीय: सेंट्रल Region
– राकेश सचदेवा, राष्ट्रीय प्रोजेक्ट चेयरमैन (BKJ)