23वीं अखिल भारतीय भारत को जानो प्रतियोगिता कुरुक्षेत्र में सम्पन्न हुई

भारत विकास परिषद द्वारा 23वीं अखिल भारतीय भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर क्षेत्र 2 के मार्गदर्शन व हरियाणा उत्तर प्रांत के आतिथ्य मे 21 जनवरी, 2024 को कुरुक्षेत्र शाखा द्वारा गीता ज्ञान संस्थानम् के सभागार में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सुभाष सुधा विधायक थानेसर, मार्गदर्शक सुरेश जैन जी राष्ट्रीय संगठन मंत्री, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री श्याम शर्मा जी राष्ट्रीय महामंत्री, श्री सुनील खेड़ा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, डॉ करतार सिंह धीमान कुलपति श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने माँ भारती व स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों के आगे दीप प्रज्वलित व वन्देमातरम गायन से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के प्राम्भ मे क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री विनीत गर्ग जी ने अपने उद्बोधन में आये हुए सभी प्रतिभागियों व अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि सुभाष सुधा विधायक जी ने इस प्रतियोगिता में देशभर से आये बच्चों द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता मे भाग लेने पर बधाई दी और कहा की भारत विकास परिषद् ने पूरे भारतवर्ष में अपने पाँच सूत्रों संपर्क, सहयोग,संस्कार, सेवा व समर्पण के द्वारा लाखों बच्चों के अंदर यह भावना पैदा कर दी।

कार्यक्रम अध्यक्ष राष्ट्रीय महामंत्री श्री श्याम शर्मा जी ने उपस्तिथ सभी जनो को भारत को जानो प्रतियोगिता के महत्व व उद्देश्य के बारे मे विस्तार से बताया। राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री सुरेश जैन जी ने अपने व्यक्तव्य मे बताया की पूरे भारतवर्ष से इस प्रतियोगिता मे 1500000 बच्चे भाग लेते है और उन बच्चों मे से चुने हुए प्रतिभागी आज इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता मे भाग ले रहे है। इस प्रतियोगिता मे भारतवर्ष से 10 विजेता क्षेत्रो की 20 टीमों ने कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग ने भाग लिया। कार्यक्रम में हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, आसाम, गोवा, तमिलनाडु, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान इत्यादि प्रान्तों के बच्चों की भागीदारी रही। प्रतियोगिता का संचालन राकेश सचदेवा, संदीप वाट्स, विजय रोहिला के द्वारा सुचारु, सफल व प्रभावशाली ढंग से किया गया। इस अवसर पर मंच संचालन क्षेत्रीय महासचिव राजकुमार अग्रवाल जी द्वारा किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष धीरज भाटिया ने केंद्र, क्षेत्र व प्रान्त से आये सभी पदाधिकारीयों, बच्चों, अभिभावकों विशेषकर कुरुक्षेत्र शाखा का धन्यवाद किया। भाविप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सुनील खेड़ा की विशिष्ट उपस्थिति रही 

विजयी प्रतिभागी इस प्रकार रहे :

कनिष्ठ वर्ग

प्रथम स्थान – राघवेंदर व पुरुजीत की टीम राजस्थान( region north west)
द्वितीय स्थान – आदित्य चौधरी व शौर्य आगरा( region NCR -1)
तृतीय स्थान – कनिषक सागर सामंत व ऋषिक कौस्तुभ पाटनेकर गोवा( region west)

वरिष्ठ वर्ग
प्रथम स्थान – रघुवंश वधवा व गुरसीदक कौर अमृतसर पंजाब ( region north 1)
द्वितीय स्थान केशव शर्मा व अभय सिंघल अलीगढ उत्तर प्रदेश, (region NCR 1)
तृतीय स्थान – प्रभु लाल सुथार व प्रशांत रांका राजस्थान (region north west)

सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिये गये।

इस अवसर पर प्रोफेसर बी.वी. रमन रेड्डी, निदेशक, राष्ट्रीय प्रोधोगिकी संस्थान, कुरुक्षेत्र, क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन, श्री राज कुमार अग्रवाल, डॉक्टर परमजीत पाहवा, श्री अनुज अग्रवाल, श्री धीरज भाटिया, श्री कपिल गुप्ता, श्री मनीष मलिक, श्री सुधीर वर्मा, श्री जियालाल बंसल, श्री दीपक राय आनंद, श्रीमती नीता खेड़ा वह पूरे देश के बहुत से राष्ट्रीय क्षेत्रीय व शाखा दायित्वधारी, व देशभर से आए हुए बच्चे व उनके माता-पिता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राममय गीत व राष्ट्र गान के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की तैयारी बहुत हि सुदृढ़, सुंदर व शानदार थी। कुरुक्षेत्र शाखा की सभी व्यवस्थाओ की सभी टीम 3 दिन तक दिन रात व्यस्त रही। टीमों को दिल्ली व निकटवर्ती स्थान से 24 घंटे लाना छोड़ना रहा, कुछ टेमो के 19 से 22 तारीख तक भोजन, भर्मण, मेडिकल, रहने की बढ़िया व्यवस्था की। सुंदर किट सभी दूसरे क्षेत्र के आये अतिथिगणों व बच्चो को दी गयी। सुंदर व आकर्षक परिसर व शानदार आतिथ्य देख सब प्रफुल्लित हो गए।