देश में करोना के कारण शारीरिक रूप से कार्यक्रम कराने में लगभग सभी शाखाओं को समस्याओं का सामना करना पड़ा परन्तु संस्कार टोली के अथक प्रयास एवं सभी शाखा, प्रान्त तथा छेत्रिय व् राष्ट्रिय पदाधिकारियों के अथक प्रयास से भारत को जानो पूर्णतः अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में विजयी रहा |
सभी 8 रीजन की प्रतिभागिता देश भर से भारत को जानो प्रतियोगिता में रही विद्यालय स्तर की प्रतियोगिता गूगल फॉर्म के माध्यम से संपन्न हुई | शाखा स्तर एवं प्रान्त स्तर की प्रतियोगिता संस्कार टोली के द्वारा बनाये गए एप्प के माध्यम से संपन्न हुई |
अत्यधिक करोना प्रभावित होने के कारन छेत्र स्तर की प्रतियोगिता एवं अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता ऑनलाइन के माध्यम से भारत को जानो टोली ने करवाई |
छेत्र स्तर की प्रतियोगिता 14 फरवरी २०२१ को ऑनलाइन एप्प के माध्यम से संपन्न हुई जिसमे सभी 8 रीजन से १०७ प्रतिभागी कनिष्ठ वर्ग में सम्मलित हुए तथा १०६ प्रतिभागी बरिष्ठ वर्ग में सम्मलित हुए जिसमे से कुल छ प्रतिभगियों को प्रत्येक वर्ग से अखिल भारतीय प्रतियोगिता में सम्मलित होने का अवसर प्राप्त हुआ |
अखिल स्तरीय स्तर की भारत को जानो प्रतियोगिता 14 फरवरी २०२१ को अपराह्न 3.30 बजे ऑनलाइन के माध्यम से संपन्न हुई जिसमे सभी 8 रीजन से 6 कनिष्ठ वर्ग एवं 6 बरिष्ठ वर्ग में सम्मलित हुए जो की छेत्रिय स्तर की प्रतियोगिता से चयनित हो कर आये थे | सम्पूर्ण कार्यक्रम मेरी बेटी मेरा अभिमान को समर्पित था एवं पुरे कार्यक्रम की रूप रेखा बेटियों के उथान एवं स्वाभिमान पर आधारित था |
सम्पूर्ण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण ज़ूम, यट्यूब एवम् फेसबुक के माध्यम से की गया | 10340 लोगों ने यट्यूब एवम् फेसबुक के माध्यम से एवं 454 लोगों ने zoom के माध्यम से कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा |
कार्यक्रम की अध्यक्छता राष्ट्रीय महा मंत्री माननीय श्री श्याम शर्मा जी ने की | कार्यक्रम में राष्ट्रीय वित्त सचिव, श्री सम्पत खुरदिया , राष्ट्रीय संस्कार प्रकल्प चैयरमैन, माननीय श्री चन्द्र सेन जैन , राष्ट्रीय महिला एवं बाल संस्कार प्रकल्प चैयरमैन, माननीय श्री मती अविनाश शर्मा , राष्ट्रीय वाईस चेयरमैन संस्कार प्रकल्प माननीय श्री अजय बंसल जी एवं विभिन्न छेत्रों से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय संयुक्त महा मंत्री एवं समस्त टोली संस्कार की गरिमामयी उपस्थिति रही |
कार्यक्रम का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम राष्ट्रिय उपध्य्छ केन्द्रीय कार्यालय श्री महेश बाबु गुप्ता जी द्वारा संपन्न हुआ |
विजयी प्रतिभागी इस प्रकार रहे :
कनिष्ठ वर्ग
कनिष्ठ वर्ग में वेदांत मिश्रा ( अवध प्रांत ) से प्रथम , शिवकर सिंह (कशी प्रान्त ) से द्वितीय एवं शुभ अग्रवाल (विन्ध्य प्रान्त) से तृतीय घोषित हुए |
वरिष्ठ वर्ग
वरिष्ठ वर्ग में हर्ष सिंह (विन्ध्य प्रान्त) से प्रथम , ए आर बद्री (तमिल प्रान्त ) से द्वितीय एवं गौरव कुंतल (ब्रज प्रान्त) से तृतीय घोषित हुए |
हमारी तकनिकी टोली जिनके बिन यह कार्यक्रम संभव नहीं था: श्री राकेश सचदेवा, पंजाब;श्री निर्मल जोशी; वाराणसी; श्री राहुल जैन, सतना ;श्री तेजस पुजारा , गाँधी धाम ; संदीप बाल्दी, भिलवारा; संदीप वाट्स, पंजाब; ऋत्विक सौरभ, धनबाद; उद्देश्य शंकर, मुज्जफरपुर; दीपक रुईया, धनबाद
– दीपक रूईया, राष्ट्रीय मंत्री भारत को जानो प्रकल्प