स्वतंत्रता के लिए संघर्ष

1

प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कब और कहां प्रारंभ हुआ?

10 मई 1857, मेरठ में

2

जनजातीय नेता सीदू और कान्हू किस आन्दोलन से सम्बन्धित थे ?

संथाल आन्दोलन (1855)

3

प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के समय किसको दिल्ली का शासक घोषित किया गया?

बहादुर शाह जफर द्वितीय

4

जिसने अपने पुत्र को पीठ पर बांधकर अंतिम क्षणों तक अंग्रेजों से युद्ध किया, उस वीरांगना का नाम क्या था?

रानी लक्ष्मीबाई

5

झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की आयु शहादत के समय क्या थी?

29 वर्ष

6

सन् 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में 80 वर्ष की आयु में युद्ध करके अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने वाले वीर का नाम बताओ?

कुंवर सिंह (जगदीशपुर, बिहार)

7

1857 के स्वतंत्रता संग्राम में नाना साहब का वीर सहयोगी कौन था ?

तात्या टोपे

8

1857 के स्वतंत्रता संग्राम से पूर्ववर्ती प्रमुख आन्दोलन कौनसा था ?

संयासी आन्दोलन

9

स्वतंत्रता आन्दोलन में किस जनजातीय नेता को उसके अनुयायियों द्वारा ईश्वर का अवतार और विश्व का पिता माना जाता है ?

बिरसा मुण्डा

10

ब्रिटिश शासन के विरुद्ध कूका आन्दोलन किस राज्य में हुआ था ?

पंजाब

11

दीनबंधु मित्र के नाटक नील दर्पण का सम्बन्ध किस आन्दोलन से है ?

नील किसानों का विद्रोह

12

पंजाब के कूका आन्दोलन का प्रमुख नेता कौन था ?

रामसिंह

13

तमिलनाडु के वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पत्रकार, जो अपनी देशभक्ति युक्त कविताओं के लिए प्रसिद्ध हैं ?

सुब्रमण्यम् भारती

14

कौनसा सामाजिकधार्मिक आन्दोलन ने नारा दिया, ‘भारत भारतीयों के लिए ?

आर्य समाज

15

सर्वेन्ट्स ऑफ इण्डिया सोसाइटी के संस्थापक कौन थे ?

गोपाल कृष्ण गोखले

16

ब्रिटिश गुलामी के विरुद्ध भारतीयों में आक्रोश उत्पन्न करने वाला (Father of Indian Unrest) किसे माना जाता है ?

बाल गंगाधर तिलक

17

महात्मा गांधी ने किसकी मृत्यु पर कहा था कि, ‘‘मेरा सबसे मजबूत संरक्षक चला गया’’

बाल गंगाधर तिलक

18

लाला लाजपतराय की मृत्यु पर किसने कहा था कि, ‘भारतीय सौर मण्डल से एक सितारा डूब गया

महात्मा गांधी

19

अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?

लाला लाजपत राय

20

भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन हेतु विदेशों में समर्थन जुटाने के लिए, लाला हरदयाल ने किस देश में गदर पार्टी की स्थापना की थी ?

अमेरिका

21

मुजफ्फरपुर में ब्रिटिश न्यायाधीश किंग्सफोर्ड को मारने का प्रयास किन क्रान्तिकारियों ने किया था ?

खुदीराम बोस व प्रफुल्ल चाकी

22

क्रान्तिकारी संगठन हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी का संगठन किसने किया था ?

चन्देशेखर आजाद व भगत सिंह

23

जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड कराने वाले जनरल डायर की मृत्यु कैसे हुई थी ?

लम्बी बीमारी से तड़पने के बाद लंदन में

24

कलकता विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में डिग्री प्राप्त करते समय किस महिला क्रान्तिकारी ने बंगाल के ब्रिटिश गवर्नर को गोली मार दी थी ?

बीना दास

25

गुजरात में खेड़ा सत्याग्रह आन्दोलन का नेतृत्व महात्मा गांधी के साथ किसने किया था ?

सरदार वल्लभ भाई पटेल

26

दक्षिण अफ्रीका से भारत वापस आकर गांधी जी ने प्रथम सफल सत्याग्रह कहां किया था ?

चम्पारण (बिहार)

27

स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान किस कानून के विरोध में कहा गया कि, ‘ वकील, अपील, दलील

रॉलेट एक्ट

28

1928 में सरदार वल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व में गुजरात में कौनसा आन्दोलन प्रारम्भ हुआ था ?

बारदोली आन्दोलन

29

स्वदेशी आन्दोलन की शुरुआत किस आन्दोलन के साथ हुई ?

बंगाल विभाजन विरोधी आन्दोलन

30

किस घटना के कारण महात्मा गांधी ने असहयोग आन्दोल (1920-22) को वापस ले लिया था ?

चोरी-चोरा की घटना

31

स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान किस आन्दोलन को भारतीय पूंजीपतियों का भी समर्थन प्राप्त था ?

सविनय अवज्ञा आन्दोलन

32

डांडी मार्च किस आन्दोलन का हिस्सा था ?

सविनय अवज्ञा आन्दोलन

33

गांधी जी के नमक आन्दोलन से सम्बन्धित डांडी नामक स्थान गुजरात के किस जिले में स्थित है ?

नवसारी

34

गांधी जी के व्यक्तिगत सत्याग्रह (1940) का प्रथम सत्याग्रही कौन था ?

आचार्य विनोबा भावे

35

1942 में भारत छोड़ो आन्दोलन कहां से प्रारम्भ हुआ ?

बम्बई

36

1943 में सिंगापुर में आजाद हिन्द फौज का नेतृत्व किसने सम्भाला ?

सुभाष चन्द्र बोस

37

प्रसिद्ध आजाद हिन्द फौज मुकदमा किस स्थान पर चला था ?

लाल किला, दिल्ली

38

नागालैण्ड की युवा महिला नेता गैडनिल्यु को किसने रानी उपनाम दिया था ?

जवाहर लाल नेहरु

39

गोवा को पुर्तगालियों के अधिकार से मुक्त कराने के लिए 1946-47 में किसने सविनय अवज्ञा आन्दोलन का नेतृत्व किया था ?

राम मनोहर लोहिया

40

भारतीयों को अपमान करने वाले अंग्रेज अधिकारी कर्जन वायली को उसी के देश में गोली का निशाना बनाने वाले क्रान्तिकारी कौन थे ?

मदनलाल धींगरा

41

जलियांवाला बाग हत्याकांड के समय पंजाब के उप गवर्नर रहे माइकल ड्वायर को लंदन में मारने वाले क्रान्तिकारी कौन थे ?

उधम सिंह

42

लाला लाजपत राय पर लाठी बरसाने की आज्ञा देने वाले अंग्रेज अधिकारी सांडर्स को मारकर बदला लेने वाले क्रांतिकारी का नाम बताओ

भगत सिंह

43

झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की आयु शहादत के समय क्या थी?

29 वर्ष

44

चंद्रशेखर आजाद ने अंग्रेजों के साथ संघर्ष करते हुए स्वयं को गोली मारकर आत्मबलिदान किस स्थान पर किया?

अलफ्रेड (अब आजाद) पार्क इलाहाबाद

45

खुदीराम बोस की शहादत के समय आयु क्या थी?

19 वर्ष

46

मद्रास में जब साइमन कमीशन का विरोध करने वाले भारतीयों पर गोलीबारी की गई तो उसे रोकने वाले आंध्र केसरी के नाम से विख्यात व्यक्ति का नाम बताओ

तंगतूरी प्रकाशम पंतुलु

47

आंध्र के वनवासियों के बीच राष्ट्रीय भावना जागृत कराने वाले क्रांतिकारी का नाम क्या था?

अल्लूरी सीताराम राजू

48

समाज में प्रचलित अंध विश्वासों के विरूद्ध आंदोलन चलाने वाले आंध्र के प्रसिद्ध समाज सुधारक कौन थे?

कन्दूकूरि वरिशेलिंगम पंतुलु

49

मुगल सम्राट से लोहा लेने वाली दुर्गावती कहां की रानी थी?

गढ़ मंडला (मध्य प्रदेश)

50

अनेक मंदिरों का जीर्णोद्धार कराने वाली इंदौर की शासिका का क्या नाम था?

अहिल्याबाई होल्कर

51

किन क्रांतिकारियों के बलिदान से प्रेरणा लेकर किशोर सावरकर ने आजन्म देश सेवा का संकल्प लिया था?

चाफेकर बंधु

52

मंगल पांडे ने किस छावनी से अंग्रेजों के विरूद्ध विद्रोह किया था?

बैरकपुर (बंगाल)

53

राजस्थान में 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का आरंभ कहां से हुआ?

नसीराबाद छावनी

54

आजाद हिंद फौज की महिला वाहिनी का नेतृत्व किसने किया?

कैप्टन लक्ष्मी सहगल

55

वंदे मातरम् तथा कर्मयोगी नामक क्रांतिकारी अखबारों का प्रकाशन किस प्रसिद्ध ने किया?

महर्षि अरविंद घोष

56

एक मुसलमान को भी फांसी चढ जाने दो, कहने वाले क्रांतिकारी कौन थे?

अशफाक उल्ला खां

57

आजाद हिंद फौज के मूल संस्थापक कौन थे?

रासबिहारी बोस तथा कैप्टन मोहन सिंह

58

भारत छोड़ो आंदोलन में रेल पटरियां उखाड़ते हुए पकड़े गए क्रांतिकारी कौन थे, जिन्हें फांसी दे दी गई?

हेमू कालाणी

59

केंद्रीय एसेंम्बली में बम फैंकने वाले क्रांतिकारी भगत सिंह के साथी कौन थे?

बटुकेश्वर दत्त

60

काकोरी कांड के साथ किस क्रांतिकारी का नाम स्मरण आता है?

पं. रामप्रसाद बिस्मिल

61

अंग्रेजों को धोखा देने के लिए युद्ध के समय रानी लक्ष्मीबाई का वेश बनाने वाली वीरांगना कौन थी?

झलकारी बाई

62

चाफेकर बंधुओं ने अंग्रेज कमिश्नर रेण्ड की हत्या किस नगर में की थी?

पुणे (पूना)

63

1857 के स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों ने प्रचार के लिए किन वस्तुओं का प्रतीक के रूप में प्रयोग किया?

रोटी, कमल

64

भगत सिंह, सुखदेव तथा राजगुरू को कब फांसी पर लटकार कर शहीद किया गया ?

23 मार्च 1931

65

सन् 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का कानपुर में किसने नेतृत्व किया?

नाना साहेब

66

किस क्रांतिकारी के अंतिम शब्द थे, ‘मैं बंगाली नहीं, मैं भारतीय हूं

जतिंद्रनाथ दास

67

63 दिनों तक जेल में भूख हड़ताल कर किस क्रांतिकारी ने अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया?

जतिंद्रनाथ दास