You are currently viewing दिव्यांग केंद्र के निशुल्क शिविर में 17 नेत्र ऑपरेशन हुए

दिव्यांग केंद्र के निशुल्क शिविर में 17 नेत्र ऑपरेशन हुए

  • Post author:
  • Post category:BVP in News

हिसार: भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा की ओर से संचालित दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र में आंखों के सफेद मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर में दिव्यांग केंद्र के अनुभवी व प्रशिक्षित चिकित्सकों ने 17 लोगों के नेत्र ऑपरेशन किए. नेत्र ज्योति मिलने से सभी बुजुर्ग काफी प्रसन्न दिखाई दिए.

दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के अध्यक्ष सुरेंद्र कुच्छल, सचिव एडवोकेट राजेश जैन व प्रोजेक्ट हेड रामनिवास अग्रवाल ने बताया कि समाजसेवियों के सहयोग से समय-समय पर जरुरतमंद लोगों की आंखों के सफेद मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में नेत्र जांच, नेत्र चिकित्सा व नेत्र ऑपरेशन की तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं और अनुभवी व प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा ही समस्त कार्य किए जाते हैं. दिव्यांग केंद्र में नेत्र चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ दंत चिकित्सा, फिजियोथेरेपी एवं सामान्य रोग जांच की सुविधा भी उपलब्ध है. यहां पर लाला देवी चंद ग्रोवर कृत्रिम अंग निर्माणशाला भी उपलब्ध है जिसमें कृत्रिम अंगों का निर्माण करके दिव्यांग बंधुओं को निशुल्क प्रदान किए जाते हैं.

udaipurkiran.in: 13 September, 2024