You are currently viewing मिर्जापुर में नशा मुक्ति हेतु गोष्ठी/सेमिनार

मिर्जापुर में नशा मुक्ति हेतु गोष्ठी/सेमिनार

  • Post author:
  • Post category:BVP in News

मिर्जापुर: भारत विकास परिषद शाखा मिर्जापुर की ओर से नशा मुक्ति हेतु गोष्ठी/सेमिनार सरस्वती विद्या मंदिर शिवाला महंत मिर्जापुर में संपन्न हुई। सर्वप्रथम भारत माता के चित्र, सरस्वती माता के चित्र तथा विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वंदे मातरम गीत के बाद कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। गोष्ठी में प्रकल्प प्रमुख पर्यावरण काशी प्रांत तथा प्रधानाचार्य महाशक्ति इंटर कॉलेज ने भारत भारत विकास परिषद के उद्देश्य एवं कार्यों के बारे में अवगत कराया तथा नशा मुक्ति के संबंध में इसके विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। नशा से समाज तथा परिवार टूट रहा है। बच्चे कल के भविष्य हैं, इन्हें पूर्ण रूप से जागरूक किया जाना आवश्यक है।

डॉक्टर संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि स्वस्थ जीवन शैली अपना कर नशा से दूर रहा जा सकता है। किसी भी चीज का नशा बहुत ही खराब होता है गुटखा आदि के प्रयोग से कैंसर के रोगी बढ़ रहे हैं। मुख्य वक्ता डॉ गणेश अवस्थी ने अपने संबोधन में कहा कि देश का सबसे विकसित प्रांत पंजाब के युवा नौजवान 70% नशे के कारण वहां के प्रतिभा का पलायन हो रहा है। ऑनलाइन गेम, मोबाइल चलाना, सिगरेट, गुटका, शराब आदि नशे के सामग्री से दूर रहना है तथा राष्ट्र के विकास में सहयोगी बनना है। अच्छा नागरिक बन समाज एवं राष्ट्र के प्रगति में सहायक बने।

गोष्ठी में इंजीनियर जवाहर सिंह यादव जिला समन्वक, गोपाल कृष्ण सविता, मनोज अग्रवाल ,रोशन लाल, मनीष अग्रवाल, अखिलेश बहादुर सिंह, सुशील सिंह, नूतन अग्रवाल, सुनील तिवारी प्रधानाचार्य तथा विद्यालय के छात्र, छात्राएं, शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन संगठन मंत्री विष्णु नारायण मालवीय ने किया आगत अतिथियों के प्रति आभार श्रीमती नूतन अग्रवाल महिला संयोजिका द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता तथा विशिष्ट वक्ता को पर्यावरण प्रमुख द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यह जानकारी नीलू सिंह अध्यक्ष एवं अनिल तिवारी सचिव भारत विकास परिषद शाखा मिर्जापुर ने संयुक्त रूप से दी।

विन्ध्य न्यूज: 17 May 2024