You are currently viewing छात्राओं के लिए हीमोग्लोबिन टेस्ट कैंप लगाया

छात्राओं के लिए हीमोग्लोबिन टेस्ट कैंप लगाया

  • Post author:
  • Post category:BVP in News

लाडवा : दून पब्लिक स्कूल में वीरवार को भारत विकास परिषद की ओर से छात्राओं के लिए हीमोग्लोबिन टेस्ट कैंप लगाया गया। स्कूल के डायरेक्टर प्रो. विवेक शर्मा ने बताया गया कि इस कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों को स्वास्थ्य और पोषण के बारे में उचित जानकारी प्रदान करना और बच्चों के बीच स्वास्थ्य व्यवहार को बढ़ावा देना था। कैंप में डा. जगमोहन गोयल व भारत विकास परिषद के प्रधान कुंवर सिगल मुख्य रूप से मौजूद हुए।

डा. जगमोहन गोयल ने बच्चों को शरीर में आयरन की महत्वता से अवगत कराया गया। हीमोग्लोबिन की कमी से एनीमिया नामक रोग उत्पन्न हो जाता है, जिससे केवल प्रोपर बैलेंस डाइट को शामिल करके ही इससे छुटकारा पाया जा सकता है। दवाइयों से इससे कुछ समय के लिए राहत मिल सकती है, लेकिन पूरी तरह से छुटकारा पाने के लिए प्रोपर बैलेंस डाइट ही सटिक उपाय है। उन्होंने बताया कि इस बीमारी की चपेट में आकर बच्चों की मानसिक और शारीरिक विकास तो प्रभावित होता ही है साथ ही उनकी स्मरण शक्ति भी कम हो जाती है। कैंप के दौरान सभी छात्राओं सहित अध्यापिकाओं का भी टेस्ट कराया गया, जिन बच्चों में हीमोग्लोबिन की कमी थी उन बच्चों को डाक्टरी जांच कराने की सलाह दी गई। कैंप में सुभाष जिदल, विनय गोयल, रेनू सिगला, गुरजीत कौर, पूनम सैनी, रविद्र सैनी, वंदना गर्ग, प्रोफेसर विवेक शर्मा, प्राचार्या डा. अनीता शर्मा, मैनेजर इशान सिगला, वाइस प्रिसिपल अनीता जिदल मौजूद थे।

jagran.com: 28 April 2022