You are currently viewing परिषद ने कन्या महाविद्यालय में सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगाई गई

परिषद ने कन्या महाविद्यालय में सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगाई गई

  • Post author:
  • Post category:BVP in News

मेरठ। गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस के उपलक्ष्य में तिरुपति बालाजी कन्या महाविद्यालय खजूरी में भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के द्वारा महाविद्यालय में सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगाई गई। जिसमें पांच रुपए का सिक्का डालने पर बहुत ही सस्ते में दो सेनेटरी पैड निकलेंगे। जो कि स्वच्छ्ता कि दृष्टि से बहुत ही जरूरी है। इसके बारें विस्‍तार से छात्रों को जानकारी दी गई। भारत विकास परिषद की ओर से यह एक अच्‍छी पहल बताई जा रही है।

महाविद्यालय में इस नेक काम को करने के लिए परिषद के अध्यक्ष ब्रज भूषण गर्ग (जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी), सचिव अनिल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सुधीश कुमार शर्मा, नेचुरोपैथी व योग चिकित्सक डा सुरभि, शिल्पा और दीपिका आदि उपस्थित रहे। डा सुरभि ने वेंडिंग मशीन के बारे में छात्राओं को विस्तार से जानकारी दीं। इस अवसर पर ब्रज भूषण गर्ग को जिला शासकीय अधिवक्ता बनने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। तिलक, माल्यार्पण, वन्देमातरम, अतिथि सम्मान के पश्चात सभी अतिथियों का पुष्प पुंज के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम में समस्त स्टॉफ के साथ लगभग 70 छात्राओं ने भाग लिया। प्राचार्य डा ओमकार त्यागी और संस्थापक डा एमपी त्यागी, सचिव अजय त्यागी, डा भावना शर्मा आदि मौजूद रहे।

दैनिक जागरण : 20 December 2020