You are currently viewing कोरोना संक्रमण में रक्तदान शिविर – 55 यूनिट रक्त एकत्र

कोरोना संक्रमण में रक्तदान शिविर – 55 यूनिट रक्त एकत्र

  • Post author:
  • Post category:BVP in News

डेराबस्सी : भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा ने कोरोना संक्रमण में जान गंवा चुके रामकुमार वर्मा की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें कोरोना मृतक के परिवार से 6 सदस्यों ने भी रक्तदान किया जबकि डेराबस्सी के विनोद अरोड़ा ने रिकॉर्ड 36वीं बार खून दान कर समाज सेवा की सराहनीय मिसाल पेश की। कैंप में कुल 55 यूनिट रक्त एकत्र किए गए।

प्रोजेक्ट चेयरमैन उपेश बंसल ने बताया कि शिविर का उद्घघाटन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल मैनेजर मोहाली राजेंद्र कौशल ने किया जबकि डेराबस्सी के चीफ मैनेजर राजेंद्र आस्टा ने समारोह की अध्यक्षता की। यहां बता दें कि 54 साल के रामकुमार वर्मा की पिछले महीने कोरोना वायरस से मौत हो गई थी जिनकी याद में यह कैंप लगाया गया। उनके परिवार से पिता, बच्चों व भाई बहन ने खूनदान किया।

दैनिक भास्कर : 29 October 2020