You are currently viewing नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

  • Post author:
  • Post category:BVP in News

मऊ : देश के क्रांतिकारी नेता, आजाद हिद फौज के संस्थापक और राष्ट्रनायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर मंगलवार को नगर के सहादतपुरा स्थित प्रकाश अस्पताल सभागार में भारत विकास परिषद व सक्षम द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

परिषद के अध्यक्ष मुरारीलाल केडिया ने कहा कि आज पूरा देश नेताजी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। आजाद भारत के निर्माण में देश की संप्रभुता, एकता व अखंडता को अक्षुण रखने के लिए नेताजी का योगदान सदैव याद किया जाएगा। नेताजी ने ”तुम मुझे खून दो मैं, तुम्हें आजादी दूंगा” के नारे से भारतीयों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाई थी और ये नारा सुनकर आज भी देश के युवाओं की भुजाएं फड़फड़ा उठती है। मन में उबाल आने लगता है। हम भारतीय उनके सदैव आभारी रहेंगे कि उन्होंने न सिर्फ देश को आजाद कराया बल्कि हमें ऐसे ओजस्वी नारा दिया जो सैकड़ों वर्षों तक देश के दुश्मनों को मुहंतोड़ जवाब देने में सहायक होगा। हमारे सैनिकों का हौसला बढ़ाता रहेगा।

कार्यक्रम में डा. एसएन राय, डा. रवि कुमार, रवीश तिवारी, रोहित सिंह, रिका पाल, सुधा, शिप्रा गुप्ता, मनस्वी सिंह आदि शामिल थीं।

दैनिक जागरण : 19 August 2020