मुंगेर : भारत विकास परिषद, मुंगेर इकाई द्वारा लगाकर धरहरा प्रखंड के बंगलुआ में शिविर लगाकर सराधी ग्राम के आसपास के 7 ग्राम, जिनमें सवैया, करेली, खोपवार, सतघरवा, धोबिया कूड़ा व कोढ़वा में सैंकड़ों ग्रामीण परिवारों के बीच दिव्य कंबल, खाद्यान्न वितरण एवं रक्त पहचान किया गया।
भारत विकास परिषद द्वारा लगाए गए शिविर के कारण आज़ादी के बाद पहली बार ग्राम में रक्त पहचान हुआ, जिसमें 46 ग्रामीणों की रक्त पहचान की गई। इस कार्य में भारतीय रेड क्रॉस के मंटु शर्माजी तथा शमृगेंद्र शर्मा का अहम योगदान रहा।
सभा की अध्यक्षता मुंगेर इकाई अध्यक्ष पंडित गिरीन्द्र चंद्र पाठक ने की। सभा के अतिथि आरएसएस के विभाग प्रचारक इंद्र नारायण एवं विशिष्ट अतिथि निर्मल जैन, क्षेत्रीय मंत्री संस्कार भारत विकास परिषद के द्वारा भारत विकास परिषद के उद्देश्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर किये जा रहे विभिन्न सेवा एवं संस्कार कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में वनवासी कल्याण आश्रम के प्रंतीय पदाधिकारी रामरूप जी वनवासी, प्रंतीय चिकित्सा प्रमुख चंद्रलाल टुडु, सेवा प्रकल्प प्रमुख राजकुमार खेमक, भारत को जानो गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के प्रकल्प प्रमुख प्राचार्य पंकज रंजन, बजरंग लाल, प्रकाश केडिया, सह सचिव विशाल कुमार, स्थानीय अशोक, महादेव जी आदि सभी सदस्यों के पूर्ण सहयोग से यह शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक हुआ।