You are currently viewing 26 जरूरतमंद दिव्यांग व्यक्तियों को ट्राई साइकिल सहित कृत्रिम अंग बांटे

26 जरूरतमंद दिव्यांग व्यक्तियों को ट्राई साइकिल सहित कृत्रिम अंग बांटे

  • Post author:
  • Post category:BVP in News

जगराओं। यहां भारत विकास परिषद की ओर से जगराओं में दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग बांटे गए। चेयरमैन कुलभूषण अग्रवाल, प्रधान सतीश गर्ग, सचिव चंदर मोहन ओहरी, कोषाध्यक्ष नवनीत गुप्ता व प्रोजेक्ट चेयरमैन सुखदेव गर्ग की अगुआई में 26 जरूरतमंद दिव्यांग व्यक्तियों को ट्राई साइकिल सहित कृत्रिम अंग बांटे गए। सर्व हितकारी स्कूल में करवाए समारोह में मुख्य मेहमान संत बाबा लक्खा सिंह नानकसर कलेरां ने शिरकत की। उन्होंने दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग बांटते हुए परिषद की ओर से मानवता के भले के लिए किए प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा सबसे उत्तम सेवा है और हमें इस सेवा में बनता योगदान डालना चाहिए। इस मौके पर भारत विकास परिषद की स्टेट सचिव अरुणा पुरी ने संस्था की ओर से किए जा रहे समाज भलाई के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परिषद के दिव्यांग अस्पताल में जहां दिव्यांग व्यक्तियों के लिए कृत्रिम अंग तैयार किए जाते हैं, वहीं उन्हें रोजगार भी दिया जाता है। उन्होंने कहा कि कृत्रिम अंग बिल्कुल मुफ्त दानी सज्जनों के सहयोग से दिए जाते हैं।